Gautam Adani Networth: जितना PAK स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप है, उससे ज्यादा 2022 में भारत के इस अरबपति ने कर ली कमाई
Advertisement
trendingNow11505179

Gautam Adani Networth: जितना PAK स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप है, उससे ज्यादा 2022 में भारत के इस अरबपति ने कर ली कमाई

Richest Man in World: ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति 20 सितंबर को 150 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी, जिसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई. वह रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी से काफी आगे हैं, जिनकी संपत्ति 85.4 बिलियन डॉलर है. 

Gautam Adani Networth: जितना PAK स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप है, उससे ज्यादा 2022 में भारत के इस अरबपति ने कर ली कमाई

Most Richest in India: साल 2022 भारत के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी के लिए शानदार रहा. वो दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में नंबर 2 तक पहुंच गए थे. लेकिन संतोष उन्हें नंबर 3 पर करना पड़ा. अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बावजूद इस साल उनकी संपत्ति में 33.80 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. दुनिया के शीर्ष 10 अरबपतियों में गौतम अडानी इकलौते कारोबारी हैं, जिनकी संपत्ति में साल 2022 में बढ़ोतरी हुई है. साल 2022 अडानी की दौलत दुनिया के 85 देशों की जीडीपी से ज्यादा थी. ये देश हैं अल सल्वाडोर होंडुरास, साइप्रस अल सल्वाडोर, कंबोडिया, आइसलैंड, यमन, सेनेगल और साइप्रस. 

एक साल में इतनी बढ़ी दौलत

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौतम अडानी ने साल 2022 में जितनी दौलत कमाई है, वो पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की कुल मार्केट कैप से ज्यादा है. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 30 बिलियन डॉलर का है. जबकि अडानी की संपत्ति में इस साल 33.80 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. 

16 दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक अडानी की संपत्ति भारत के 563.50 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार का पांचवां हिस्सा है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति 20 सितंबर को 150 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी, जिसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई. वह रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी से काफी आगे हैं, जिनकी संपत्ति 85.4 बिलियन डॉलर है. 

स्टॉक्स में आई जबरदस्त तेजी

अडानी समूह के छह शेयरों ने इस साल अब तक मार्केट कैपिटलाइजेन में कुल 6.78 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं. अडानी विल्मर, ग्रुप का एक स्टॉक, जो इस साल की शुरुआत में 8 फरवरी को लिस्टेड हुआ था, ने लिस्टिंग के पहले दिन 33,720 करोड़ रुपये का उछाल देखा और यह 34,467 करोड़ रुपये से 68,187 करोड़ तक पहुंच गया. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में इस साल 117.47 फीसदी की तेजी आई है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi   अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news