Adani Group ने बनाया नया प्लान, अब भारी नुकसान से उबरने के लिए अपनाएंगे ये तरीका
Advertisement
trendingNow11569662

Adani Group ने बनाया नया प्लान, अब भारी नुकसान से उबरने के लिए अपनाएंगे ये तरीका

Gautam Adani Latets News: हिंडनबर्ग रिसर्च फर्म (Hindenburg Report) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) को बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन इन सबके बीच में कंपनी ने नया प्लान बनाया है.

Adani Group ने बनाया नया प्लान, अब भारी नुकसान से उबरने के लिए अपनाएंगे ये तरीका

Adani Group Latest News: हिंडनबर्ग रिसर्च फर्म (Hindenburg Report) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) को बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन इन सबके बीच में कंपनी ने नया प्लान बनाया है. पिछले 20 दिनों में कंपनी के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही गौतम अडानी (Gautam Adani) भी अमीरों की लिस्ट में टॉप-20 से बाहर निकल गए थे. इन सभी स्थितियों को देखते हुए कंपनी ने अब नई स्ट्रैटजी बनाई जिस पर वह काम करेगी. 

घटाया रेवेन्यू ग्रोथ टारगेट
शेयरों में आई बड़ी गिरावट के बाद कंपनी ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ टारगेट को कम कर दिया है. कंपनी ने इसको 40 फीसदी कम करने का फैसला लिया है. इस टारगेट को घटाकर अब आधा कर दिया है. 

117 अरब डॉलर फिसला मार्केट कैप
बता दें पिछले 24 महीने की 24 तारीख को पब्लिश हुई रिपोर्ट के बाद कंपनी में उथल-पुथल मच गई. इसके साथ ही ग्रुप को हर दिन भारी नुकसान उठाना पड़ा है. अब तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 117 अरब डॉलर गिर चुका है. 

होगी कानूनी लड़ाई
हिंडबर्ग के नुकसान से निपटने के लिए कंपनी कई तरह के प्रयास कर रही है. गौतम अडानी का Adani Group एक सामान्य ऑडिट करने के लिए 'बिग फोर' (Deloitte, EY, KPMG और PwC) अकाउंटिंग फर्मों में से एक को नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है. इसके साथ ही इस कानूनी लड़ाई को लड़ने के लिए लॉ फर्म वॉचटेल (Wachtell) को भी चुन लिया गया है. 

शेयरों में आज भी है बड़ी गिरावट
आज भी कंपनी के शेयर बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.89 फीसदी की गिरावट के साथ 1,793.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं. अडानी पावर के शेयर 4.99 फीसदी, अडानी विल्मर 5.00 फीसदी, अडानी ग्रीन 5.00 फीसदी फिसल कर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी, टोटल गैस भी 5 फीसदी फिसलकर ट्रेड कर रहे हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news