सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ी, 250 रुपये हुआ सस्ता
Advertisement
trendingNow1545751

सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ी, 250 रुपये हुआ सस्ता

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी 237 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत गिरकर 37,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.

सितंबर महीने में डिलिवरी वाली चांदी 248 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत घटकर 38,146 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. (फाइल)

नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी 237 रुपये टूटकर 37,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी 237 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत गिरकर 37,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 10,708 लॉट का कारोबार हुआ. 

सितंबर में डिलीवरी वाली चांदी 248 रुपये सस्ती हुई
इसी प्रकार, सितंबर महीने में डिलिवरी वाली चांदी 248 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत घटकर 38,146 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 11,109 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.72 प्रतिशत गिरकर 15.27 डॉलर प्रति औंस पर रही. 

सोना 254 रुपये सस्ता हुआ
चांदी के अलावा वायदा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 254 रुपये टूटकर 34,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने का भाव 254 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 17,851 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

अक्टूबर महीने की डिलीवरी के लिए सोना 277 रुपये सस्ता हुआ
अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 277 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,318 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी. इसमें 5,314 लॉट का कारोबार हुआ. कारोबारियों के अनुसार मुख्य रूप से सटोरियों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में सोने के दाम में गिरावट आयी. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,407.70 डॉलर प्रति औंस रहा.

Trending news