Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में आई ताबड़तोड़ तेजी, 10 ग्राम का रेट सुनकर ही दंग रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11650424

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में आई ताबड़तोड़ तेजी, 10 ग्राम का रेट सुनकर ही दंग रह जाएंगे आप

Gold-Silver Price Today: जानकारों का कहना है क‍ि द‍िवाली के सीजन में सोना 65,000 रुपये के स्‍तर पर और चांदी 80,000 रुपये के लेवल पर पहुंच सकती है. फ‍िलहाल चांदी 76,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गई है, सोना भी रोज नया र‍िकॉर्ड बना रहा है.

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में आई ताबड़तोड़ तेजी, 10 ग्राम का रेट सुनकर ही दंग रह जाएंगे आप

Gold Price 13th April: सोने-चांदी की कीमत में ताबड़तोड़ तेजी का स‍िलस‍िला प‍िछले कई द‍िनों से जारी है. फरवरी के आख‍िरी सप्‍ताह में सोने और चांदी दोनों ही ग‍िरकर नीचे आ गए थे. लेक‍िन इसके बाद से दोनों कीमती धातु तेजी का र‍िकॉर्ड बना रही हैं. जानकारों का तो यहां तक कहना है क‍ि द‍िवाली के सीजन में सोना 65,000 रुपये के स्‍तर पर और चांदी 80,000 रुपये के लेवल पर पहुंच सकती है. फ‍िलहाल चांदी 76,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गई है, सोना भी रोज नया र‍िकॉर्ड बना रहा है.

सोने-चांदी का लेटेस्‍ट रेट
सोने-चांदी के रेट में तेजी का स‍िलस‍िला लगातार चौथे द‍िन भी जारी रहा. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी का रेट नए लेवल पर पहुंच गया. गुरुवार सुबह करीब 10 बजे MCX पर सोना 180 रुपये की तेजी के साथ 60628 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 291 रुपये की तेजी के साथ 76204 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड करते देखे गए. इससे पहले बुधवार को चांदी 75913 रुपये और सोना 60628 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुई. कारोबार के दौरान सोना 60810 रुपये और चांदी 76225 रुपये के हाई लेवल तक गई थी.

सर्राफा बाजार में भी तेजी का स‍िलस‍िला
सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के दाम में तेजी देखी जा रही है. बुधवार शाम को खत्‍म हुए कारोबारी सत्र में सोना चढ़कर 60613 रुपये पर और चांदी 74940 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार शाम को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड तेजी के साथ 60613 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 74940 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

इसके अलावा 23 कैरेट वाला सोना 60370 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 55522 रुपये, 20 कैरेट वाला सोना 45460 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news