Gold-Silver Price: शादी सीजन में क्यों बढ़ रहे गोल्ड के रेट्स? चांदी का भी बढ़ा भाव
Advertisement
trendingNow11973425

Gold-Silver Price: शादी सीजन में क्यों बढ़ रहे गोल्ड के रेट्स? चांदी का भी बढ़ा भाव

Gold-Silver Price Today, 22 November: गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. आज सोना महंगा हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के रेट्स (MCX Gold Rates) बढ़े हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में भी सोना महंगा हो गया है

Gold-Silver Price: शादी सीजन में क्यों बढ़ रहे गोल्ड के रेट्स? चांदी का भी बढ़ा भाव

Gold-Silver Price Today, 22 November: गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. आज सोना महंगा हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के रेट्स (MCX Gold Rates) बढ़े हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में भी सोना महंगा हो गया है. शादी सीजन से पहले गोल्ड की कीमतों में तेजी दिख रही है. ज्वैलरी खरीदने के लिए आपको ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. 

MCX पर सोने-चांदी का भाव

आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 61260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 73348 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

दिल्ली सर्राफा बाजार में महंगा हुआ सोना

दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये बढ़कर 62,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. हालांकि, चांदी की कीमत 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.

ग्लोबल मार्केट में कैसा रहा हाल?

ग्लोबल मार्केट में दोनों धातुएं मजबूत रहीं जहां सोना तेजी के साथ 1,999 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी मजबूती के साथ 23.70 डॉलर प्रति औंस हो गई. इस बीच, वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर अनुबंध 19 रुपये बढ़कर 61,244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी का दिसंबर डिलिवरी अनुबंध 81 रुपये गिरकर 73,223 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.

इस तरह चेक करें गोल्ड का भाव

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. 

इनपुट - भाषा एजेंसी के साथ

Trending news