Gold खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में आई गिरावट; जानें क्या हैं आज के दाम
Advertisement

Gold खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में आई गिरावट; जानें क्या हैं आज के दाम

सोने के भाव (Gold Price) में गिरावट के चलते दुकानदारों की चांदी हो गई है. जानकारी के अनुसार, अब खरीददारों की संख्या 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः सोना (Gold) में निवेश करने का ये बेहतर मौका है क्योंकि गोल्ड के भाव में इन दिनों भारी गिरावट आई है. जो लोग जेवर खरीदने का सोच रहे हैं वे 50 हजार से कम में 10 ग्राम गोल्ड की खरीद कर सकते हैं. जी हां, इन दिनों 10 ग्राम सोने का दाम 50 हजार से कम है. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 49,125 रुपये में प्रति 10 ग्राम सोने की खरीद कर सकते हैं. इससे पहले राजधानी में सोने का भाव 48,550 रुपये तक पहुंच गया था. 

दुकारदारों की चांदी

सोने के भाव में गिरावट के चलते दुकानदारों की चांदी हो गई है. जानकारी के अनुसार, अब खरीददारों की संख्या में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इन दिनों ग्राहक जमकर ज्वैलरी के ऑर्डर दे रहे हैं. हाल ही में सोने का भाव राजधानी में 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम था लेकिन गुरुवार को इसके दाम में 575 रुपये की तेजी आई. बढ़ोतरी के बावजूद, सोने का भाव 50 हजार रुपये से कम पर दर्ज हुआ है. 21 जनवरी को सोने का दाम 49,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. चूंकि मकर संक्रांति के बाद से मैरिज सीजन की शुरुआत हो चुकी है लिहाजा अब इसकी मांग काफी बढ़ गई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमत 1,870.50 डॉलर प्रति औंस है जबकि चांदी तेजी के साथ 25.83 डॉलर प्रति औंस है. 

ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price Today, 22 January 2021: मुंबई में पेट्रोल 92 पार, घर बैठे जानें अपने शहर के दाम

जानिए दिल्ली-मुंबई में सोने का भाव

बता दें कि अगले तीन-चार माह तक सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी होगी. जानकारों की मानें तो फिलहाल सोना खरीद के लिए अच्छा मौका है क्योंकि अब आने वाले दिनों में इसकी कीमत में लगातार इजाफा होगा.  22 जनवरी को एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर के भाव में 18 फीसदी की कमी रही और इसके साथ ही 88 रुपये गिरकर 49,360 रुपये प्रति 10 ग्राम सोना दर्ज किया गया जबकि चांदी में 77 फीसदी की गिरावट आई है और इसके साथ ही प्रति किलो चांदी का दाम 66,784 रुपये है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 48,410 रुपये और मुंबई में 48,610 रुपये है. 

VIDEO

Trending news