Gold Rate: रुकने का नाम नहीं ले रहा सोना, दिवाली में जा सकता है ₹80000 के पार...खरीदारी से पहले चेक कर लें आज का रेट
Advertisement
trendingNow12478210

Gold Rate: रुकने का नाम नहीं ले रहा सोना, दिवाली में जा सकता है ₹80000 के पार...खरीदारी से पहले चेक कर लें आज का रेट

Gold All time High Price:  धनतेरस-दिवाली तक सोने की कीमत 80 हजार रुपये के पार जा सकती है. बीते तीन महीनों में सोने की कीमत में 10000 रुपये की तेजी आ चुकी है. इस साल सोने की कीमत में 22 फीसदी तक का उछाल आ चुका है. सोने में जारी ये तेजी साल 2020 के बाद सबसे बड़ी तेजी है. 

Gold Rate

Gold Rate: सोने की कीमत में तेजी का दौर खत्म नहीं हो रहा है. पीली धातु की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. सोने की कीमत फुल स्पीड के भाग रही है. यहीं स्पीड रही तो वो दिन दूर नहीं जब सोना 80 हजार के पार पहुंच जाएगा. सोने की कीमत में तेजी देख कयास लगाए जा रहे हैं कि धनतेरस-दिवाली तक सोने की कीमत 80 हजार रुपये के पार जा सकती है. बीते तीन महीनों में सोने की कीमत में 10000 रुपये की तेजी आ चुकी है. इस साल सोने की कीमत में 22 फीसदी तक का उछाल आ चुका है. सोने में जारी ये तेजी साल 2020 के बाद सबसे बड़ी तेजी है. 

80 हजार के पार जा सकता है सोना  

बीते कई हफ्ते से सोने की कीमत आसमान छू रही है. वैश्विक कारणों, गिरते शेयर बाजारा, मिडिल ईस्ट के तनाव के चलते निवेशकों का सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ओर बढ़ते आकर्षण के चलते इसकी मांग बढ़ी है. वहीं त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ने के साथ ही सोने की कीमत में तेजी भी आ रही है. बाजार जानकारों की माने तो दिवाली तक सोना 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को छू सकता है. 

10 ग्राम सोने की आज की कीमत 

IBJA वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी के रेट के मुताबिक 18 नवंबर को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 77332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं 23 कैरेट वाला सोना आज 77022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह से 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 70836 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 57999 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना 45329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत आज 91935 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है. 

ऑलटाइम हाई पर सोना

मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी का दौरा जारी है. मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 389 रुपये की तेजी के साथ 77,496 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. सोने का वायदा भाव दिन के कारोबार में 77,667 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 389 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,496 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.  इसमें 14,973 लॉट का कारोबार हुआ.  बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,706.81 डॉलर प्रति औंस हो गया.  

Trending news