Gold, Silver Rate Update, 09 September 2021: सोना खरीदने का ये सुनहरा मौका है. सोना इस हफ्ते लगातार सस्ता हुआ है. चांदी भी दो दिनों में 900 रुपये टूटी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 09 September 2021: MCX पर सोने के अक्टूबर वायदा में पूरे दिन एक दायरे में कारोबार होता रहा. लेकिन आखिरी घंटों में इसमें अचानक एक गिरावट आई, लेकिन ये गिरावट बहुत कम समय के लिए थी, सोना वहां से रिकवर होकर 47,000 के स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. इंट्रा डे में सोना 47,000 के नीचे भी फिसला. आज सोना वायदा गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, फिलहाल इसमें 180 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी जा रही है, भाव अब भी 47,000 रुपये के नीचे ही हैं.
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47425/10 ग्राम
मंगलवार 46939/10 ग्राम
बुधवार 47038/10 ग्राम
गुरुवार 46860/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47164/10 ग्राम
मंगलवार 47120/10 ग्राम
बुधवार 47068/10 ग्राम
गुरुवार 46991/10 ग्राम
शुक्रवार 47524/10 ग्राम
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47584/10 ग्राम
मंगलवार 47612/10 ग्राम
बुधवार 47179/10 ग्राम
गुरुवार 47237/10 ग्राम
शुक्रवार 47538/10 ग्राम
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 46860 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9300 रुपये सस्ता मिल रहा है.
अब बात चांदी की, चांदी का दिसंबर वायदा बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. पूरे ट्रेडिंग सेशन में एक दायरे में कारोबार करने के बाद आखिरी घंटों में चांदी वायदा में अचानक बिकवाली हावी हो गई. चांदी 64,000 रुपये के नीचे फिसल गई. चांदी वायदा बुधवार को 400 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था, आज भी इसमें करीब 500 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. यानी इन दो दिनों में ही चांदी 900 रुपये सस्ती हो चुकी है. चांदी वायदा अभी 64000 के नीचे ही ट्रेड कर रहा है.
दिन चांदी (MCX दिसंबर वायदा)
सोमवार 65292/किलो
मंगलवार 64621/किलो
बुधवार 64183/किलो
गुरुवार 63700/किलो (ट्रेडिंग जारी)
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 16280 रुपये सस्ती है. आज चांदी का दिसंबर वायदा 63700 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना करीब 200 रुपये सस्ता बिका. सोना बुधवार को 47203 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि मंगलवार को भाव 47399 रुपये थे. इसी तरह चांदी भी सर्राफा बाजार में बुधवार को 64449 रुपये पर बिकी, जबकि मंगलवार को चांदी का भाव 64135 रुपये था.