Gold Price Today, 15 January 2021, आज सोने का भाव: सोना 100 रुपये और चांदी 500 रुपये हुई सस्ती, देखिए ताजा रेट
Advertisement

Gold Price Today, 15 January 2021, आज सोने का भाव: सोना 100 रुपये और चांदी 500 रुपये हुई सस्ती, देखिए ताजा रेट

Gold, Silver Rate Update, 15 January 2021: सोने और चांदी की कीमतों में आज फिर गिरावट दिख रही है. MCX पर सोना 100 रुपये की मामूली गिरावट के साथ खुला, चांदी में भी 500 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट दिख रही है.

Gold Price Today: आज सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी में भी 500 रुपये की गिरावट

नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 15 January 2021: कल सोने में पूरे दिन सुस्ती के साथ कारोबार हुआ, ये कमजोरी आज भी जारी है. MCX पर सोने का फरवरी वायदा 100 रुपये की मामूली गिरावट के साथ खुला है. चांदी में भी 500 रुपये की गिरावट है. हालांकि कल चांदी 500 रुपये की मजबूती के साथ 66500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रही थी. 

MCX Gold: MCX पर सोने का फरवरी वायदा गुरुवार को सुस्ती के ही मूड में दिखा. सोना कल 49,000 रुपये के लेवल के नीचे भी फिसला, लेकिन अंत में लौटी तेज रिकवरी के चलते ये 49,160 के ऊपर बंद  होने में कामयाब रहा. इसके पहले बुधवार को 300 रुपये की एक बेहद छोटी से रेंज में ही कारोबार करता नजर आया. सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से अब भी करीब 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है. 

ये भी पढ़ें- ये तो गजब है! इस शख्स ने सीधा मुकेश अंबानी को ही चूना लगा दिया, अब ED के निशाने पर

 

आज सोने में सुस्ती जारी 

आज MCX पर सोने का फरवरी वायदा एक बेहद छोटे दायरे में घूमता नजर आ रहा है. हालांकि रेट अब भी 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बने हुए हैं. 

MCX Silver: गुरुवार का दिन चांदी के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा था. एक समय MCX पर चांदी के मार्च वायदा ने 64933 रुपये का इंट्राडे लो छुआ, तो 66848 रुपये के इंट्राडे हाई पर भी पहुंचा. यानी चांदी कल 1900 रुपये प्रति किलो की बड़ी रेंज में घूमी. हालांकि चांदी पहले हाफ में 66,000 के नीचे ही सुस्ती के साथ कारोबार कर रही थी. लेकिन दूसरे हाफ में इसमें जोरदार खरीदारी देखने को मिली और अंत में 500 रुपये की मजबूती के साथ 66500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रही. 

चांदी ने गंवाई कल की बढ़त

लेकिन चांदी ने कल जितनी बढ़त बनाई थी, आज वो सारी बढ़त खुलते ही गंवा दी. आज MCX पर चांदी का मार्च वायदा एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ खुला है. चांदी 500 रुपये प्रति किलो से ज्यादा गिरकर 66100 के लेवल पर कारोबार करती नजर आई है. चांदी अपने उच्चतम स्तर से अब भी करीब 15,000 रुपये प्रति किलो सस्ती है. 

आपके शहर में सोना-चांदी के भाव 

आइए एक नजर डालते हैं चार मेट्रो शहरों में 10 ग्राम 24  कैरेट सोने का भाव क्या चल रहा है, Goodreturns.in के मुताबिक 

10 ग्राम सोने का भाव 
शहर            गोल्ड का भाव 
दिल्ली           52750
मुंबई             49420
कोलकाता     51110
चेन्नई            50870

अब देखते हैं इन चार मेट्रो शहरों में 1 किलो चांदी का भाव क्या है. Goodreturns.in के मुताबिक 

1 किलो चांदी का भाव 
शहर            चांदी का भाव 
दिल्ली           66600
मुंबई            66600
कोलकाता     66600
चेन्नई            70300

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को साल में 20 Earned Leave लेना ही होगा! जानिए क्या है खबर की सच्चाई

VIDEO

Trending news