Gold Price Today, 26 February 2021: लो खरीद लो सोना, फिर नहीं मिलेगा मौका! मार्च में 50,000 तक बढ़ेंगे रेट
topStories1hindi855804

Gold Price Today, 26 February 2021: लो खरीद लो सोना, फिर नहीं मिलेगा मौका! मार्च में 50,000 तक बढ़ेंगे रेट

Gold Price Today, 26 February 2021: सोने-चांदी की कीमतों में सुस्ती इस हफ्ते भी जारी रही. इस पूरी हफ्ते MCX पर सोना गिरावट के साथ ही बंद हुआ, यही हाल चांदी का भी रहा है. MCX पर सोना इस हफ्ते 47,000 रुपये के ऊपर गया ही नहीं. देखा जाए तो सोना कई हफ्तों से MCX पर 46,000-47,000 रुपए के बीच ट्रेड कर रहा है. 

Gold Price Today, 26 February 2021: लो खरीद लो सोना, फिर नहीं मिलेगा मौका! मार्च में 50,000 तक बढ़ेंगे रेट

Gold, Silver Rate Update, 26 February 2021: सोना खरीदने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता, क्योंकि इस पूरे हफ्ते सोना लगातार सस्ता हुआ है. सोमवार को शुरू हुई गिरावट आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी जारी है. MCX चांदी जो कि सोमवार को 70,000 रुपये के ऊपर थी, आज फिर 68,000 रुपये पर आ गई है. हालांकि कल भी चांदी ने 70,000 का स्तर पार किया था. 


लाइव टीवी

Trending news