Gold Price Today, 26 February 2021: लो खरीद लो सोना, फिर नहीं मिलेगा मौका! मार्च में 50,000 तक बढ़ेंगे रेट
Advertisement
trendingNow1855804

Gold Price Today, 26 February 2021: लो खरीद लो सोना, फिर नहीं मिलेगा मौका! मार्च में 50,000 तक बढ़ेंगे रेट

Gold Price Today, 26 February 2021: सोने-चांदी की कीमतों में सुस्ती इस हफ्ते भी जारी रही. इस पूरी हफ्ते MCX पर सोना गिरावट के साथ ही बंद हुआ, यही हाल चांदी का भी रहा है. MCX पर सोना इस हफ्ते 47,000 रुपये के ऊपर गया ही नहीं. देखा जाए तो सोना कई हफ्तों से MCX पर 46,000-47,000 रुपए के बीच ट्रेड कर रहा है. 

मार्च में 50,000 तक जाएगा सोना!

Gold, Silver Rate Update, 26 February 2021: सोना खरीदने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता, क्योंकि इस पूरे हफ्ते सोना लगातार सस्ता हुआ है. सोमवार को शुरू हुई गिरावट आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी जारी है. MCX चांदी जो कि सोमवार को 70,000 रुपये के ऊपर थी, आज फिर 68,000 रुपये पर आ गई है. हालांकि कल भी चांदी ने 70,000 का स्तर पार किया था. 

MCX Gold: MCX पर सोने का अप्रैल वायदा आज भी गिरावट के साथ खुला है. फिलहाल MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 150 रुपये की कमजोरी के साथ 46092 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल सोना 46060 रुपये तक फिसल गया था. कारोबारी सत्र के दूसरे हाफ में बिकवाली शुरू तो आखिरत तक जारी रही. गुरुवार को सोना 600 रुपये की रेंज में कारोबार करता नजर आया. 

ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे की कंपनी RailTel की शेयर बाजार में अच्छी लिस्टिंग, 94 रुपये के मुकाबले 109 रुपये पर हुआ लिस्ट

इस हफ्ते सोना 900 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ

इस हफ्ते कारोबार हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 46901 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन आज ये गिरकर 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, यानी अकेले इस हफ्ते सोना करीब 900 रुपये सस्ता हुआ. 

सोना उच्चतमस स्तर से 10,200 रुपये सस्ता 

पिछले कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 17 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 10,200 रुपये सस्ता मिल रहा है. 

इस हफ्ते सोने की चाल 

दिन                     सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार                    46901/10 ग्राम
मंगलवार                   46802/10 ग्राम
बुधवार                     46522/10 ग्राम
गुरुवार                     46241/10 ग्राम 
शुक्रवार                    46092/10 ग्राम    (ट्रेडिंग जारी)

MCX Silver: चांदी में आज भारी गिरावट है, MCX पर चांदी का मार्च वायदा 1180 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. गुरुवार को चांदी 69525 रुपये पर बंद हुई थी, आज ये टूटकर 68000 पर आ गई है, अगर गिरावट बढ़ी तो ये 68000 के लेवल से भी नीचे गिर जाएगी. 

हफ्ते भर में चांदी 2400 रुपये सस्ती

इस पूरे हफ्ते की बात करें तो चांदी का ये न्यूनतम स्तर है. चांदी ने इस पूरे हफ्ते 69000 के ऊपर ही कारोबार किया है, बल्कि कल भी चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर थी. इसके पहले मंगलवार को भी चांदी का MCX मार्च वायदा 1100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा टूटा था. इस पूरे हफ्ते को देखा जाए तो चांदी करीब 2400 रुपये सस्ती हुई है. 

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 11,900 रुपये सस्ती

1 फरवरी को बजट के दिन MCX पर चांदी का मार्च वायदा 74400 रुपये के ऊपर चला गया था. लेकिन इसके बाद इसमें लगातार कमजोरी आई और 4 फरवरी गुरुवार को भाव 66800 रुपये प्रति किलो तक गिर भी गया था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब11,900 रुपये सस्ती है. 

इस हफ्ते चांदी की चाल 

दिन                   चांदी (MCX - मार्च वायदा)
सोमवार               70432/किलो
मंगलवार              69341/किलो
बुधवार                 69543/किलो 
गुरुवार                69276/किलो   
शुक्रवार               68057 (ट्रेडिंग जारी)
                               (रुपये) 

'मार्च में 50,000 रुपये तक जाएगा सोना' 

हालांकि बुलियन एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्च में सोने की कीमतों में तेजी आएगी, ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन नितिन खंडेलवाल का कहना है कि सोने की कीमतों में अब तेजी आएगी, मार्च में सोना 50,000 रुपये तक जाएगा. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स (IBJA) की वेबसाइट पर दिए गए भावों के मुताबिक, गुरुवार को 24 कैरेट सोने के भाव 392 रुपये सस्ता होकर 46446 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. जबकि चांदी का रेट 70225 है, जो कि बुधवार को 69226 रुपये प्रति किलो रहा था.

ये भी पढ़ें- रेल मुसाफिरों के लिए बड़ी राहत, Mobile App से फिर बुक कर सकेंगे जनरल टिकट

Trending news