Gold Price Today, 29 April 2021: सोना-चांदी की चमक-दमक बढ़ी, चांदी पहुंची 68,5,70
Advertisement

Gold Price Today, 29 April 2021: सोना-चांदी की चमक-दमक बढ़ी, चांदी पहुंची 68,5,70

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

Gold Price Today, 29 April 2021: सोना-चांदी की चमक-दमक बढ़ी, चांदी पहुंची 68,5,70

नई दिल्ली: कोरोना काल में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोना के दामों में गुरुवार को तेजी देखी गई. सोना 9.30 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 175 रुपये की तेजी के साथ 47,2,68 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 784 रुपये की तेजी के साथ 68,5,70 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. 

वहीं सोने के दामों में बुधवार 28-4-2021 को बड़ी गिरावट देखी गई. सोना (gold price today) 1.30 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 318 रुपये की गिरावट के साथ 46,9,85 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 989.00 रुपये की गिरावट के साथ 67,9,69 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

सोना उच्चतम स्तर से करीब 9200 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 9200 रुपये सस्ता मिल रहा है.

ये भी पढ़ें, Petrol Price 29 April 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज क्या बदला? जानें अपने शहर में रेट

MCX Silver: जहां तक चांदी की बात है तो चांदी का मई वायदा आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. MCX का मई चांदी वायदा 950 रुपये प्रति किलो की कमजोरी के साथ 68000 लेवल के इर्द गिर्द कारोबार कर रहा है. सोमवार को चांदी वायदा 200 रुपये मजबूती के साथ बंद हुआ था. 

Trending news