MCX Gold: बुधवार को MCX पर सोने का जून वायदा 440 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 46362 रुपये पर बंद हुआ था. कल सोना वायदा ने इंट्रा डे में 46420 की ऊंचाई को भी छुआ और 45742 के स्तर तक लुढ़का. आज सोने में शुरुआत हल्की सुस्ती के साथ हुई है. लेकिन ये गिरावट अब बढ़ रही है, हालांकि रेट अब भी 46,000 के ऊपर बने हुए हैं. इस हफ्ते सोना 1670 रुपये प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ है.
ये भी पढ़ें- ये गलती की तो बंद हो सकता है आपका EPF अकाउंट, जानिए फिर कैसे पैसा मिलेगा वापस?
इस हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 44598/10 ग्राम
मंगलवार 45919/10 ग्राम
बुधवार 46362/10 ग्राम
गुरुवार 46265/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 44698/10 ग्राम
मंगलवार 44423/10 ग्राम
बुधवार 43873/10 ग्राम
गुरुवार 45418/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 10,000 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 46260 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: चांदी की चमक भी आज फीकी पड़ी है. MCX पर चांदी का मई वायदा बुधवार को 770 रुपये प्रति किलो उछलकर 66634 रुपये पर बंद हुआ था. आज इसमें 200 रुपये प्रति किलो की गिरावट दिख रही है. हालांकि रेट अब भी 66400 के ऊपर बने हुए हैं.
इस हफ्ते चांदी 1840 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई है. इस सोमवार को चांदी 64562 के स्तर पर बंद हुई थी.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX - मई वायदा)
सोमवार 64562/किलो
मंगलवार 65897/किलो
बुधवार 66191/किलो
गुरुवार 66400/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX - मई वायदा)
सोमवार 64174/किलो
मंगलवार 63124/किलो
बुधवार 63814/किलो
गुरुवार 65089/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 13580 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 13580 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मई वायदा 66400 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी लौटने लगी है. सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 45929 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था, जबकि मंगलवार को भाव 45410 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. यानी एक दिन में भाव करीब 500 रुपये बढ़ गए. इस पूरे हफ्ते की बात करें तो सर्राफ बाजार में सोना 670 रुपये महंगा हो चुका है. चांदी की बात करें तो बुधवार को चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 66032 रुपये प्रति किलो था, मंगलवार को भाव 65422 रुपये थे, यानी करीब 600 रुपये महंगी बिकी. हफ्ते भर में चांदी 1000 रुपये महंगी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- Driving License बनवाने के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं, ड्राइविंग टेस्ट भी ऑनलाइन होगा, ये हैं नए नियम
VIDEO