Gold Price Today, 07 December 2020: आज का सोने का भाव: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में गिरावट
Advertisement
trendingNow1801504

Gold Price Today, 07 December 2020: आज का सोने का भाव: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में गिरावट

Gold Price Today 07 December 2020: सोने की कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जबकि इसके उलट चांदी कीमत में 110 रुपये की गिरावट आई है. जानकरों के अनुसार, ये गोल्ड में निवेश का सबसे सही मौका है.

Gold Price Today, 07 December 2020: आज का सोने का भाव:  सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली: Gold Price Today 07 December 2020: बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद सोमवार को सोने की कीमत में 10 रुपये की बढ़ोतरी (Gold Price Rises) हुई है. जिसके बाद 24-कैरेट सोने की कीमत 49,340 रुपये प्रति 10 ग्राम से बदलकर 49,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं दूसरी ओर, 22 कैरेट सोने की कीमत भी 48,340 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 48,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 

चांदी की कीमत में 110 रुपये की गिरावट
वहीं इसके उलट चांदी की कीमत में गिरावट (Silver Price Drop) आई है. अब एक किलोग्राम चांदी की कीमत 110 रुपये घटकर 64,010 रुपये से 63,900 रुपये रह गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर का सोना वायदा 0.19 प्रतिशत गिरकर 49,209 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि दिसंबर चांदी वायदा 63,848 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

जानें कहां कितनी कीमत-

शहर  22-कैरेट सोने की कीमत 24-कैरेट सोने की कीमत
चेन्नई 46,340 रुपये 50,770 रुपये
मुंबई 48,350 रुपये 49,350 रुपये
दिल्ली 48,070 रुपये 52,660 रुपये
अहमदाबाद 48,700 रुपये 50,700 रुपये
कोलकाता 47,550 रुपये 50,650 रुपये
बेंगलुरु 45,920 रुपये 50,090 रुपये

7300 रुपये तक गिरी सोने के कीमत
बताते चलें कि अगस्त महीने में सोने की कीमत 56,000 रुपये के पार पहुंच गई थी. लेकिन दिसंबर आते-आते इसकी कीमत में करीब 7,300 रुपये तक की गिरावट हुई है. जानकारों की मानें तो सस्ता सोना खरीदने का ये सबसे अच्छा मौका हो सकता है. एक्सपर्टस की मानें तो पिछले हफ्ते सोने में भले ही कुछ तेजी आई है. लेकिन अभी भी सोने में निवेश फायदे का सौदा ही होगा. 

ये भी पढ़ें:- 25 Years of Dabboo Ratnani: Dabboo Ratnani के सामने ये हसीनाएं हो चुकी हैं 'Topless'

कोरोना वैक्सीन की खबरों से दबाव 
कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही पॉजिटिव खबरों से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बन रहा है. अमेरिका में कोरोना वैक्सीन लोगों तक जल्द जल्द पहुंचाने की खबरों ने कीमतों पर और दबाव बनाया. कंपनियां के बीच अथॉरिटी के सामने अपनी अपनी वैक्सीन की मंजूरी के लिए होड़ लगने से भी सेंटीमेंट्स खराब हुए हैं.

LIVE TV

Trending news