Gold Price Today, 02 December 2020: आज का सोने का भाव: सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट
Advertisement
trendingNow1797872

Gold Price Today, 02 December 2020: आज का सोने का भाव: सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट

Gold Price Today 02 December 2020: मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों (Gold, Silver prices) में अच्छी तेजी देखने को मिली थी.

Gold Price Today, 02 December 2020: आज का सोने का भाव: सोने, चांदी की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली: Gold Price Today 02 December 2020: मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों (Gold, Silver prices) में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. लेकिन आज इनकी कीमतों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है. 

गोल्ड की कीमतों में गिरावट 

MCX पर सोने का फरवरी वायदा 60 रुपये की कमजोरी के साथ 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. MCX पर चांदी का मार्च वायदा 537 रुपये की गिरावट के साथ 62660 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता दिख रहा है. 

कोरोना वैक्सीन की खबरों से दबाव 

कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही पॉजिटिव खबरों से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव बन रहा है. अमेरिका में कोरोना वैक्सीन लोगों तक जल्द जल्द पहुंचाने की खबरों ने कीमतों पर और दबाव बनाया. कंपनियां के बीच अथॉरिटी के सामने अपनी अपनी वैक्सीन की मंजूरी के लिए होड़ लगने से भी सेंटीमेंट्स खराब हुए हैं.

ये भी पढ़ें: FASTag की No Tension! नहीं देना होगा दोगुना टोल, NHAI शुरू करेगा ये नई सुविधा

स्पॉट मार्केट में दिल्ली में सोना 45 रुपये महंगा होकर 48273 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी 407 रुपये महंगी हुई है, दिल्ली में इसका भाव 59380 रुपये प्रति 10 ग्राम है.  

Gold Rate Global Market में गिरे 

स्पॉट ग्लोबल मार्केट में भी सोना हल्की कमजोरी के साथ 1813.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है. इसके पहले सत्र में अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड में 2 परसेंट की तेजी दिखाई दी थी. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में गोल्ड 1816.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिख रहा है. चांदी में आधा परसेंट की गिरावट दिख रही है, भाव 23.89 प्रति औंस पर हैं. 

ये भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने लिए Microsoft से मजे, कहा- And the Oscar goes to...

Trending news