सोने की कीमत में दूसरे दिन भी तेजी, चांदी पुराने स्तर पर कायम
Advertisement

सोने की कीमत में दूसरे दिन भी तेजी, चांदी पुराने स्तर पर कायम

सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. विदेशों में मजबूती के रुख के बीच आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 40 रुपये चढ़कर 32,890 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.

सोने की कीमत में दूसरे दिन भी तेजी, चांदी पुराने स्तर पर कायम

नई दिल्ली : सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. विदेशों में मजबूती के रुख के बीच आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 40 रुपये चढ़कर 32,890 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार चांदी की कीमत 38,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही. स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में आई तेजी के अलावा अमेरिका और चीन के बीच महत्वपूर्ण व्यापार संबंधी वार्ता होने से पहले दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ गई.

प्रति 10 ग्राम 40 रुपये का इजाफा
चीन के उप प्रधानमंत्री लियू ही और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राबर्ट लाइटहाइजर और अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडलों के बीच यह व्यापार वार्ता नौ और 10 मई को वाशिंगटन में होगी. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बढ़कर 1,284.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 14.90 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही. दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 40-40 रुपये बढ़कर क्रमश: 32,890 रुपये और 32,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

इसके अलावा 8 ग्राम वाले गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर बना रहा. वहीं, चांदी हाजिर की कीमत 38,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 339 रुपये की तेजी के साथ 37,445 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 79,000 रुपये और 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे.

Trending news