आज फिर गिर गए हैं सोने के दाम, जानिए क्या है प्रति दस ग्राम के रेट
Advertisement
trendingNow1743721

आज फिर गिर गए हैं सोने के दाम, जानिए क्या है प्रति दस ग्राम के रेट

सोने के दामों  में ऊपरी स्तर से लगभग 10 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. ऐसे में सोने में निवेश आपको अच्छा रिटर्न दिला सकता है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: सोने के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लेकिन आज कि अच्छी खबर ये है कि सोने के दामों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. सोने के दाम में (gold price today) मंगलवार 8-9-2020 को बाजार खुलते ही गिरावट देखी गई. सुबह लगभग 9.30 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 237.00 रुपये की गिरावट के साथ 50828.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी 392.00 रुपये की गिरावट के साथ 67879.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

  1. आज फिर सोने के दामों में आई है गिरावट
  2. सोने में निवेश का ये है सही मौका
  3. जानें क्या है प्रति दस ग्राम सोने के रेट

सोने में निवेश करने का सही मौका
हमारे सहयोगी zeebiz.com के मुताबिक सोने के भाव (Gold Price) में जब गिरावट हो तब निवेश करना बेहतर होता है. इससे आने वाले दिनों में आपको अच्छे रिटर्न मिल सकते है. सोने के दामों  में ऊपरी स्तर से लगभग 10 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. ऐसे में सोने में निवेश आपको अच्छा रिटर्न दिला सकता है.

VIDEO

60 हजार रुपये तक जा सकते हैं रेट
बाजार के जानकारों के मुताबिक सोना दिवाली तक 60 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है. सोना खरीदने के साथ ही इसके टैक्स नियमों की जानकारी जरूरी है. सोना खरीदने पर टैक्स चुकाना पड़ता है. लेकिन बेहद कम लोग ही जानते हैं कि सोना बेचने पर भी टैक्स चुकाना होता है.

ये भी पढ़ें: आपके PF पर मिलने वाला ब्याज बढ़ेगा या घटेगा? कल हो सकती है चर्चा

डिजिटल माध्यम से भी सोना खरीदना संभव
डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ने के बाद से लोगों ने कैश में सोना खरीदना कम किया है. डिजिटल माध्यम से भी सोना खरीदा जा सकता है. मतलब ये है कि सोने की पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं. लेकिन, जीएसटी (GST) लागू होने के बाद सोना खरीदने पर ग्राहकों को 3 फीसदी टैक्स चुकाना पड़ता है. यह टैक्स मेकिंग चार्ज पर भी लगता है.

Trending news