Gold आज फिर चौंकाने वाला है? जानें क्या है आज का अनुमान
Advertisement
trendingNow1728408

Gold आज फिर चौंकाने वाला है? जानें क्या है आज का अनुमान

सोने चांदी (Gold Silver) की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भी घरेलू बाजार में सोना 676 रुपये चढ़कर एक बार फिर 52930 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके पहले सोना 56 हजार के पार चला गया था फिर 50 हजार के नीचे भी आया.

Gold आज फिर चौंकाने वाला है? जानें क्या है आज का अनुमान

नई दिल्ली: सोने चांदी (Gold Silver) की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भी घरेलू बाजार में सोना 676 रुपये चढ़कर एक बार फिर 52930 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके पहले सोना 56 हजार के पार चला गया था फिर 50 हजार के नीचे भी आया.

  1. सोना, चांदी में गुरुवार को फिर तेजी लौटी
  2. चांदी में 4300 रुपये से ज्यादा की तेजी
  3. सोना एक बार फिर 53,000 के करीब 

गुरुवार को ही सोने ने 53038 प्रति 10 ग्राम ऊंचा स्तर छुआ. सोना गुरुवार को अपने दिन के निचले स्तर से 1128 रुपये चढ़कर बंद हुआ है. चांदी की बात करें तो चांदी में भी गुरुवार को बड़ी रेंज में ट्रेडिंग होती दिखी. 66250 रुपये प्रति किलो तक लुढ़कने के बाद चांदी ने 71430 रुपये प्रति किलो का ऊंचा स्तर भी छुआ. अंत में चांदी 4324 रुपये की तेजी के साथ 71077 प्रति किलो पर बंद हुई. चांदी भी दिन के अपने निचले स्तरों से 4827 रुपये चढ़कर बंद हुई. 

ये भी पढ़ें: कैसे खुलेंगे भारतीय शेयर बाजार, फायदे के लिए यहां समझें क्या हो आज की रणनीति?

सोने, चांदी में तेजी की क्या वजह?

सोने और चांदी में लौटी तेजी की सबसे बड़ी वजहों में से एक है गिरावट पर खरीदारी का बढ़ना. निवेशकों ने निचले भाव पर सोने और चांदी में जमकर निवेश किया है. अमेरिका में आर्थिक पैकेज को लेकर चल रही तनातनी और संशय से भी सोना और चांदी का सपोर्ट मिला है. साथ ही अमेरिकी डॉलर में कमजोरी का फायदा भी मिला है. इसके अलावा इकोनॉमिक रिकवरी को लेकर भी चिंता बरकरार है, जिससे सुरक्षित निवेश की ओर लोगों का रूझान बढ़ा है. निवेश मांग बढ़ने से भी तेजी आई है. कोरोना के रोजाना बढ़ते मामलों से भी भावों को सपोर्ट मिला है. 

Trending news