Trending Photos
Gold rate Dhanteras 2024: धनतरेस-दिवाली पर सोवे की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. लोग धनतेरस पर चांदी या फिर सोने का कुछ न कुछ सामान जरूर खरीदते हैं. माना जाता है कि धनतेरस के मौके पर सोना या चांदी खरीदने से सालभर घर की तिजोरी भरी रहती है. सालों से चली आ रही इस परंपरा को आज भी जारी रखा गया है. सोने-चांदी की खरीदारी को लेकर जहां ज्वैलर्स की ओर से ऑफर्स की बहार है तो वहीं कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बावजूद लोगों का जोश हाई है. खरीदारी के लिए आज बाजार जाने से पहले अपने शहर में सोने-चांदी की कीमत जान लीजिए.
धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
सोने-चांदी की कीमत
धनतेरस पर सोने-चांदी की कीमत की तेजी का दौर जारी है. सोमवार 28 अक्टूबर को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली, लेकिन मांग को देखते हुए भाव में तेजी से वापसी की. गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार, 29 अक्टूबर को, धनतेरस के मौके पर सोने की कीमत 79790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि चांदी की कीमत में 100 रुपये की मामूली गिरावट आई. एक किलो चांदी का भाव आज 97900 रुपये पर पहुंच गया है.
आपके शहर में सोने की कीमत
24 कैरेट वाला सोना जगां 79790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 73140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. देश के महानगरों में सोने की कीमत देखें तो...दिल्ली में प्रति ग्राम सोना 7,995 रुपये पर बिक रहा है. वहीं नोएडा में 7,995 रुपये पर बिक रहा है. मुंबई में सोने की कीमत 7,980 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गई तो चेन्नई में 7,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. हैदराबाद में सोने की कीमत 7,980 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया. सोने की बढ़ी कीमतों से चलते अगर आप 18 कैरेट का सोना खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली में इसकी कीमत 5997 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया. मुंबई में 18 कैरेट वाला सोना 5,985 रुपये प्रति ग्राम. चेन्नई में 5,985 रुपये प्रति ग्राम और कोलकाता में 5,985 रुपये प्रति ग्राम है.
चांदी की कीमत
राजधारी दिल्ली में चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 98000 रुपये है. मुंबई में चांदी 98 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. चेन्नई में चांदी लाख रुपये के आंकड़े को पार कर 1,07,000 रुपये पर पहुंच गया है.