वैश्विक संकेतों के बीच मांग कमजोर पड़ने से सोना, चांदी के दाम लुढके
Advertisement
trendingNow1258456

वैश्विक संकेतों के बीच मांग कमजोर पड़ने से सोना, चांदी के दाम लुढके

विदेशों से नकारात्मक संकेतों के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पडने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी।

वैश्विक संकेतों के बीच मांग कमजोर पड़ने से सोना, चांदी के दाम लुढके

नई दिल्ली : विदेशों से नकारात्मक संकेतों के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पडने से समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी।

बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर में मजबूती के कारण विदेशों में सोने की मांग घटी इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। इसके अलावा फुटकर आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से दोनो बहुमूल्य धातुओं में गिरावट को बल मिला। घरेलू बाजार का रूख तय करने वाले विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में सप्ताह में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 27,800 और 27,650 रुपये प्रति दस ग्राम खुले। सप्ताह के अन्तिम सत्रों में स्टाकिस्टों की बिकवाली और विदेशों से कमजोर रूख की खबरों से इसके भाव लुढकर कर 350 रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 27,450 रुपये और 27,300 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपये टूटकर 23,800 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

मिलेजुले रूख के बीच चांदी तैयार के भाव 40,000 रुपये किलो के स्तर को छूने के बाद भारी बिकवाली दबाव के कारण अंत में 850 रुपये की गिरावट के साथ 38,800 रुपये किलो बंद हुए। इसी प्रकार चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 40,355 रुपये के स्तर को छूने के बाद 1045 रुपये की गिरावट के साथ्ज्ञ 38,925 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ 57,000 से 58,000 रुपये प्रति सैंकडा बंद हुए।

 

Trending news