Trending Photos
नई दिल्ली: Senior Citizens Special Fixed Deposit Scheme: बीते कुछ समय से फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें तेजी से गिरी हैं, कोरोना महामारी के बीच देश के सीनियर सिटिजंस पर इसका ज्यादा असर न पड़े, निजी और सरकारी बैंकों ने उनके लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स शुरू की.
SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीनियर सिटीजंस के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special Fixed Deposit Scheme) चला रखी है. कोरोना महामारी को देखते हुए इस स्कीम को तीन बार आगे बढ़ाया जा चुका है, अब इसका फायदा 30 जून तक लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- RBI ने City Union Bank समेत 4 बैंकों पर लगाई पेनल्टी, कहीं इनमें आपका अकाउंट तो नहीं
बैंकों ने पिछले साल मई 2020 में इस स्पेशल एफडी स्कीम की शुरुआत की थी. जिसके तहत FD कराने पर सामान्य से ज्यादा ब्याज दिया जाता है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC Bank, ICICI Bank और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल और इससे ज्यादा की अवधि के लिए स्पेशल FD स्कीम शुरू की थीं.
पहले ये स्कीम 31 मार्च को खत्म हो रही थी, सबसे पहले SBI ने इस स्कीम को 30 जून तक आगे बढ़ाया, इसके बाद बाकी बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस स्पेशल सावधि जमा (FD) योजनाओं की अवधि को 31 मार्च 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2021 तक कर दिया. एफडी (Fixed Deposit) में सीनियर सिटीजंस को लागू ब्याज दर के ऊपर 0.50 परसेंट अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है.
मई में SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वीकेयर (SBI WECARE) सीनियर सिटीजन्स टर्म डिपॉजिट स्कीम की घोषणा की थी. वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से अधिक अवधि वाले एफडी पर 0.80 परसेंट ज्यादा दर से ब्याज मिलेगा. वर्तमान में आम लोगों को 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. लेकिन, वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल स्कीम के तहत 5 साल से अधिक अवधि वाले एफडी पर 6.20 परसेंट की दर से ब्याज मिलेगा.
ICICI बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स (ICICI Bank Golden Years) स्कीम पेश की है. जिसमें बैंक सीनियर सिटीजंस को मौजूदा 0.50 परसेंट ब्याज के ऊपर 0.30 परसेंट ज्यादा ब्याज दे रहा है. यानी कुल 0.80 परसेंट अतिरिक्त ब्याज ऑफर कर रहा है. ICICI बैंक की इस खास FD स्कीम पर 6.30 परसेंट ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
HDFC Bank ने सीनियर सिटीजन केयर (HDFC Senior Citizen Care) पेश किया था. इस FD पर बैंक 0.25 परसेंट अतिरिक्त प्रीमियम ऑफर कर रहा है. यह सीनियर सिटीजंस को मिलने वाले 0.50 परसेंट के मौजूदा प्रीमियम के ऊपर है. यानी कुल 0.75 परसेंट ज्यादा ब्याज मिलता है. ये स्कीम 5 साल से 10 साल तक की अवधि के लिए है. HDFC बैंक सीनियर सिटीजन केयर FD में मिलने वाली ब्याज दर 6.25 फीसदी है
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 100 बीपीएस अधिक यानी पूरा 1 परसेंट ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा इस खास FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसकी अवधि भी 5-10 साल है.
ये भी पढ़ें- Sovereign Gold Bond: सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका! 1250 रुपये तक हो सकती है बचत
LIVE TV