उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल सस्ता हुआ मकान बनाना
Advertisement

उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल सस्ता हुआ मकान बनाना

इस साल अपना घर बना रहे लोगों के लिये एक खुशखबरी है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2014 की तुलना में दिसंबर 2015 में सीमेंट काफी सस्ती रही है। मांग कम रहने से कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल सस्ता हुआ मकान बनाना

मुंबई : इस साल अपना घर बना रहे लोगों के लिये एक खुशखबरी है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2014 की तुलना में दिसंबर 2015 में सीमेंट काफी सस्ती रही है। मांग कम रहने से कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

10 फीसदी तक सस्ती हुई सीमेंट

रिलायंस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2015 में अखिल भारतीय स्तर पर सीमेंट की औसत कीमत 285-290 प्रति बोरी रही, जबकि दिसंबर 2014 में यह औसतन 308 रुपये प्रति बोरी थी। रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सीमेंट की कीमतों में 10 से 12 फीसदी की कमी आई है। वहीं पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में सालाना आधार पर 6 से 10 फीसदी की कमी आई है।

 

दक्षिण भारत में महंगी हुई सीमेंट

रिपोर्ट में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को छोड़कर दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों में निर्माण गतिविधियां कमजोर रहने के बावजूद सीमेंट कीमतों में मामूली इजाफा हुआ है। दिसंबर 2014 में इस क्षेत्र में सीमेंट की कीमत 345 रुपये प्रति बोरी थी, जो दिसंबर 2015 में 1.4 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 350 रुपये प्रति बोरी हो गई।

Trending news