Trending Photos
नई दिल्ली. दिवाली पर तोहफे देने की परंपरा है. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को इस मौके पर गिफ्ट देती हैं. ऐसे ही सूरत की एक कंपनी ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को खास तोहफा दिया. कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर दिए गए. तेल की बढ़ती कीमतों और अन्य कारकों को देखते हुए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर उपहार में देने का फैसला किया है. कंपनी ने अपने 35 कर्मचारियों को इस दिवाली उपहार में इलेक्ट्रिक स्कूटर दिए हैं.
जानकारी के अनुसार कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट करने वाली सूरत की इस जानी-मानी कंपनी का नाम अलायंस ग्रुप है. कंपनी के डायरेक्टर सुभाष डावर ने कहा, यह मुद्दा न केवल मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है बल्कि कंपनी के वित्तीय रुख को भी प्रभावित करता है. इससे न केवल तेल पर होने वाले खर्च की बचत होगी बल्कि हमारी कंपनी को पर्यावरण संरक्षण और हरे रंग की उपस्थिति में योगदान करने की भी अनुमति मिलेगी.
ये भी पढ़ें: आने वाले दिनों में फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, ऊर्जा एक्सपर्ट ने बताई वजह
सुभाष ने आगे कहा कि वह हमेशा पर्यावरण की सद्भावना में विश्वास करते हैं और प्रकृति की संगति में रहना पसंद करते हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाना उनका जुनून है. कंपनी के इस फैसले से दोहरा लाभ होगा.
Gujarat | On the occasion of #Diwali, a company in Surat has gifted electric scooters to its employees as Diwali gift
"In view of increasing fuel prices and other factors we've decided to gift electric vehicles to our employees," said Subhash Dawar, Director of the company pic.twitter.com/KW7ImBWiCg
— ANI (@ANI) November 4, 2021
सुभाष डावर के बेटे चिराग डावर, जो बिजनेस को देखते हैं, उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने 35 कर्मचारियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिवाली उपहार के रूप में उपहार में दिया है. कंपनी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और अन्य बातों को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट देने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: 5 साल पुराना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें? जानें इसका तरीका
गुरुवार को दिवाली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कर्मचारियों को ये स्कूटर बांटे गये. कंपनी के इस फैसले से कर्मचारी बेहद खुश हैं. कर्मचारियों का कहना है इससे और भी ज्यादा मेहनत करने का जोश आया है.
LIVE TV