ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी 10 हजार सस्ते फ्लैट बनाने जा रही है. 1 फरवरी से लाभार्थियों के चुनाव के लिए सर्वे शुरू होगा. निर्माण कार्य के दौरान ही नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से अथॉरिटी फ्लैट्स का आवंटन करेगी. खास बात ये है कि सभी फ्लैट EWS और LIG श्रेणी के बनाए जाएंगे.
Trending Photos
नोएडा: कम आय (Low Income) और आर्थिक रूप से कमजोर ( Weaker Section) लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) एक साथ 10 हजार किफायती आवास बनाने जा रही है. इस पर पहले ही फैसला हो चुका था लेकिन अब इस पर अमल करने की बारी आ गई है.
अथॉरिटी ने सेक्टर 1, 2, 3 में किफायती फ्लैट बनाने का फैसला किया है. शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Housing Scheme) का फायदा भी इस प्रोजेक्ट को मिलेगा. इसका मतलब ये होगा कि शहरी आवास योजना से इसके लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. अथॉरिटी के मुताबिक निजी क्षेत्र के बिल्डरों को निर्माण कार्य ( Construction) की जिम्मेदारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Budget 2021: Section-80C के तहत छूट का दायरा बढ़ना है जरूरी, जानिए वजह
योजना के तहत लाभार्थियों के चयन में अथॉरिटी खास सावधानी बरतेगी. सर्वे (Survey) का काम 1 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और सर्वे के बाद ही लाभार्थियों का चयन किया जाएगा. सभी फ्लैट ईडब्ल्यूएस (EWS) और एलआईजी (LIG) श्रेणी के होंगे जिससे कम आय और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के आशियाने का सपना पूरा हो सकेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 तक देश के हर नागरिक को पक्के मकान का वादा किया है. इसी योजना के तहत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रही है.
LIVE TV