इस महीने कई दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी चेक कर लीजिए यहां छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1689421

इस महीने कई दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी चेक कर लीजिए यहां छुट्टियों की पूरी लिस्ट

ऐसे में हम आपको बैंक (Bank) से जुड़ी खास जानकारी दे रहे हैं. ताकि आपको अपने बैंक खाता संबंधित काम में कोई परेशानी न हो. इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कहीं बैंक में छुट्टी (Bank Holidays) की वजह से कोई काम न अटक जाए.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आज से लॉकडाउन (Lockdown) खुलने की शुरुआत हो रही है. साथ ही आप अपने कामकाज में वापसी भी करने की तैयारी भी कर रहे होंगे. ऐसे में हम आपको बैंक से जुड़ी खास जानकारी दे रहे हैं. ताकि आपको अपने बैंक खाता संबंधित काम में कोई परेशानी न हो. इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कहीं बैंक में छुट्टी की वजह से कोई काम न अटक जाए.

  1. जून में आ रहे हैं कई त्यौहार
  2. बैंक होलिडे की लिस्ट हम बता रहे हैं
  3. कई राज्यों में रह सकते हैं बैंक बंद

ये खास पर्व आने वाले हैं जून में
इस महीने कई पर्व आ रहे हैं जिनकी वजह से विभिन्न राज्यों में हो सकते हैं बैंक बंद. जून में गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिवस आ रहा है. इसी के साथ पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा भी इसी महीने निकाली जाएगी. इन दो बड़े त्यौहारों की वजह से कई राज्यों में स्थानीय बैंक बंद ही रहेंगे. इसके अलावा इस महीने सभी बैंक दूसरे शनिवार और सभी रविवार को भी बंद रहने वाले हैं.

इस महीने शनिवार और रविवार का ब्यौरा
7 जून - (रविवार)
13 जून (दूसरा शनिवार)
14 जून – (रविवार)
21 जून – (रविवार
27 जून – (शनिवार)
28 जून – (रविवार)

ये भी पढ़ें: बाजार में रौनक का असर दिख रहा सोने-चांदी के कीमतों पर, जानिए क्या है आज का रेट

जून में आने वाले त्यौहार
15 जून – आइजवाल और भुवनेश्वर में छुट्टी
18 जून – गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिन
23 जून – ओडिशा में छुट्टी
30 जून – मिजोरम में छुट्टी

 

Trending news