ICICI Bank credit card Services: बैंक ने कई चीज़ों के चार्जेस घटाए बढ़ाए हैं. इसमें लेट पेमेंट फीस (ICICI Bank Credit Card Late Fees) से लेकर कई शुल्क शामिल हैं, जिन्हें बढ़ा दिया गया है. ये नए चार्जेज 10 फरवरी यानी कल से लागू हो जाएंगे. आइए जानते हैं बैंक ने कौन-कौन से चार्जेज बढ़ाए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: ICICI Bank credit card Services: ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका अकाउंट भी आईसीआईसीआई बैंक में है तो अब आपको तगड़ा झटका लगने वाला है. बैंक ने Credit Cards से जुड़ें विभिन्न शुल्कों (ICICI Bank Credit Card Services Charges) में बड़े बदलाव किए हैं. 10 फरवरी से बैंक ने शुल्क के नियम बदल जाएंगे और इसका सर आपकी जेब पर पड़ेगा.
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने कई चीज़ों के चार्जेस घटाए बढ़ाए हैं. इसमें लेट पेमेंट फीस (ICICI Bank Credit Card Late Fees) से लेकर कई शुल्क शामिल हैं, जिन्हें बढ़ा दिया गया है. ये नए चार्जेज 10 फरवरी यानी कल से लागू हो जाएंगे. इसके अलावा अगर आपका चेक रिटर्न हो जाता है तो बैंक पूरे Due Amount पर 2% के रेट के हिसाब से चार्ज वसूलेगा. ऐसे में, Bank इसके लिए कम-से-कम 500 रुपये का शुल्क वसूलेगा. यानी अगर आप आईसीआईसीआई के ग्राहक हैं तो अब आपकी जेब ढीली पड़ने वाली है.
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को मिल गई खुशखबरी! DA में हो गया 3% का इजाफा, सरकार ने किया ऐलान
बैंक ने कहा, 'लेट पेमेंट फीस इस बात पर डिपेंड करती है कि आपका कुल Due Amount कितना है. यानी की अगर आपकी Due Amount 100 रुपये से कम है तो बैंक लेंट पेमेंट फीस चार्ज नहीं करेगा. इसके अलावा अगर 100 रुपये से 500 रुपये के लिए बैंक 100 रुपये की लेट पेमेंट फीस वसूलेगा. 501 रुपये से 5,000 रुपये तक के Due पर ये शुल्क 500 रुपये का लगेगा. 5,001 रुपये से 10,000 रुपये के Due पर 750 रुपये का शुल्क देना होगा.'
इसके अलावा बाकी बैंकों की बात कर तो इसमें अगर आपकी 10,001-25,000 के बीच की पेमेंट Due हैं, तो उस पर आपको 900 रुपये की लेट फीस जमा करनी होगी. साथ ही 25,001 से 50,000 के बीच लेट पेमेंट करने पर आपको 1,000 रुपये देने होंगे और 50,000 की बकाया राशि पर आपको 1,000 रुपये और 50,000 रुपये से ज्यादा के Due पर आपको 1,200 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. हालांकि, हर बैंक के लेट पेमेंट चार्ज अलग-अलग हैं. जैसे की HDFC Bank और SBI जैसे प्रमुख बैंक 50,000 रुपये से ऊपर की बकाया राशि पर 1,300-1,300 रुपये की लेट पेमेंट फीस लेते हैं. वहीं, Axis Bank इसके लिए 1,000 रुपये का चार्ज वसूलता है.