वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के चलते सोने की चमक पड़ी फीकी
Advertisement

वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के चलते सोने की चमक पड़ी फीकी

वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच मौजूदा स्तर पर फुटकर और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की सीमति मांग के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट का रूख रहा। वहीं उतार चढाव के के बाद चांदी की कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के चलते सोने की चमक पड़ी फीकी

नयी दिल्ली: वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच मौजूदा स्तर पर फुटकर और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की सीमति मांग के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट का रूख रहा। वहीं उतार चढाव के के बाद चांदी की कीमतों में तेजी आई।

बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के रूख के कारण वैश्विक बाजारों में सोने की चमक फीकी पड़ गयी। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। न्यूयॉर्क में सोने के भाव सप्ताह में घटकर 1191.30 डॉलर प्रति औंस बंद हुये।

दिल्ली में सोना 99. 9 और 99. 5 शुद्ध के भाव सप्ताह के शुरू में क्रमश: 29725 और 29575 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ने के बाद बिकवाली दबाव के चलते यह लुढक कर दो सप्ताह के निचले स्तर क्रमश: 29150 और 29000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने के बाद अंत में 195 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29380 और 29230 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुये। 

गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। खरीदारी और बिकवाली के बीच चांदी तैयार के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 41800 और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 405 रुपये चढ़कर 41830 रुपये किलो बंद हुये। चांदी सिक्का के भाव पूर्वसतर 7299 : 73000 रुपये प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुये।

Trending news