एक भारतीय डेवलपर ने एप्पल के आईफोन में साइन-इन करते वक्त एक ऐसा बग ढूंढ निकाला है, जिसके बाद कंपनी ने उसको एक लाख डॉलर (75 लाख रुपये) इनाम के तौर पर दिए हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः एप्पल के आईफोन में बहुत मुश्किल से किसी तरह का बग मिलता है. लेकिन एक भारतीय डेवलपर ने एप्पल के आईफोन में साइन-इन करते वक्त एक ऐसा बग ढूंढ निकाला है, जिसके बाद कंपनी ने उसको एक लाख डॉलर (75 लाख रुपये) इनाम के तौर पर दिए हैं.
27 वर्षीय इस डेवलपर का नाम भावुक जैन है. भावुक ने 'साइन-इन विद एप्पल' प्रक्रिया में Zero Day bug ढूंढ निकाला था, जिसके जरिए हैकर्स साइन इन करने वाले ऐप्पल यूजर्स का अकाउंट एक्सेस कर सकते थे. कंपनी ने इस बग को स्वीकारा, और कहा कि जांच के बाद इसे ठीक कर दिया गया है. हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि इस बग का फायदा नहीं उठाया गया है. एप्पल ने साल 2019 में थर्ड पार्टी ऐप्स और वेबसाइट में आसानी से लॉगिन के लिए साइन इन विद एपल की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भड़की हिंसा के बीच Twitter ने भी Blue Bird को किया Black, जताया विरोध
Sing in With Apple को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था और दावा किया गया था कि ये ज्यादा सिक्योर है और प्राइवेसी फोकस्ड है. भावुक जैन के मुताबिक ये बग ऐप के यूजर अकाउंट में बदलाव कर सकता था भले ही उनके पास वैध एप्पल आईडी हो या भी या नहीं. हालांकि जैन ने यह भी कहा कि दूसरे की आईडी से साइन इन करना इतना आसान भी नहीं था. कोई जानकार ही ऐसा कर सकता था. हालांकि इस बात की फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि इस बग के कारण किसी यूजर्स को निशाना बनाया गया है या नहीं.
बग की गंभीरता को देखते हुए एप्पल ने अपने बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत जैन को 1 लाख डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है.
ये भी देखें...