how to transfer rail ticket: अगर आपके कंफर्म टिकट होने के बावजूद किसी कारण सफर नहीं कर पा रहे तो उस टिकट को अपने फैमिली मेंबर के नाम पर आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है. आप अपने टिकट को परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर ट्रांसफर करा सकते हैं.
Trending Photos
Indian Railways News: दिवाली के बाद अब छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाने वालों की भीड़ देखकर हर कोई यही सोच रहा है कि सफर कैसे होगा? अगर आपने पहले से ही ट्रेन का टिकट बुक कराया हुआ है और अब आकर आपका प्लान चेंज हो रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं. जी हां, आपके कंफर्म टिकट पर कोई दूसरा व्यक्ति भी सफर कर सकता है. जी हां, इससे आपका पैसा भी बर्बाद नहीं जाएगा और उन्हें भी सहूलियत हो जाएगी. आइए जानते हैं यह कैसे संभव है? आप भी दूसरों के कंफर्म टिकट पर सफर कर सकते हैं.
फैमिली मेंबर के नाम पर करें ट्रांसफर
रेलवे की तरफ से टिकट ट्रांसफर का तरीका बताते हुए कहा गया कि आप अपने फैमिली मेंबर के नाम पर टिकट को ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर आपके कंफर्म टिकट होने के बावजूद किसी कारण सफर नहीं कर पा रहे तो उस टिकट को अपने फैमिली मेंबर के नाम पर आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है. आप अपने टिकट को परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर ट्रांसफर करा सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका टिकट कंफर्म होना चाहिए. वेटिंग या आरएसी टिकट को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा.
24 घंटे पहले करें रिक्वेस्ट
टिकट अगर आपके नाम है तो आप फैमिली मेंबर जैसे माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी और बेटा या बेटी के नाम पर टिकट को ट्रांसफर कर सकते हैं. यानी आप टिकट को अपने बल्ड रिलेशन में ही ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 24 घंटे पहले रिक्वेस्ट करनी होगी.
टिकट ट्रांसफर का तरीका
टिकट ट्रांसफर का काम मुश्किल नहीं है. आप अपने कंफर्म टिकट का प्रिंट लेकर रिजर्वेशन काउंटर पर चले जाएं. यहां जिसके नाम पर आप अपना टिकट ट्रांसफर कराना चाहते हैं उसका फोटो पहचान पत्र देना होगा. आपको यह भी बताना होगा कि उनके साथ आपका क्या संबंध है. दोनों ही यात्रियों की आईडी और टिकट की कॉपी को चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जमा करा दें. जांच के बाद आपका टिकट आपके ब्लड रिलेशन वाले शख्स के नाम ट्रांसफर हो जाएगा.