Indian Railways: ये है भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन, जिसका कोई नाम ही नहीं; साइन बोर्ड देखकर चकरा जाता है पैसेंजर्स का सिर
topStories1hindi1554480

Indian Railways: ये है भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन, जिसका कोई नाम ही नहीं; साइन बोर्ड देखकर चकरा जाता है पैसेंजर्स का सिर

Indian Railway News Latest: क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन भी है, जिसका कोई नाम ही नहीं है. खाली साइन बोर्ड देखकर वहां उतरने वाले पैसेंजर्स अक्सर चकरा जाते हैं. 

Indian Railways: ये है भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन, जिसका कोई नाम ही नहीं; साइन बोर्ड देखकर चकरा जाता है पैसेंजर्स का सिर

Indian Railways Interesting Facts: आपने ट्रेनों में सफर तो खूब किया होगा. आपने देखा होगा कि हरेक रेलवे स्टेशन का कोई न कोई नाम जरूर होता है, जिससे आप सही ढंग से उस जगह से ट्रेन में चढ़ या उतर सकें. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है, जिसका कोई नाम ही नहीं है. जब भी यात्री वहां पर उतरते हैं तो स्टेशन का कोई नाम न देखकर चकरा जाते हैं. वे समझ नहीं पाते कि वे सही स्टेशन पर उतरे हैं या नहीं. आज इस दिलचस्प स्टेशन के बारे में हम आपको विस्तार में बताते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news