Indian Railways: कड़ाके की ठंड में भी आखिर क्यों देना होता है ट्रेन में AC का चार्ज? क्या जानते हैं आप, सच्चाई जानकर ठनक जाएगा माथा
topStories1hindi1550897

Indian Railways: कड़ाके की ठंड में भी आखिर क्यों देना होता है ट्रेन में AC का चार्ज? क्या जानते हैं आप, सच्चाई जानकर ठनक जाएगा माथा

Indian Railways AC Coach: क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेनों में कड़ाके की ठंड में भी आपको एसी का चार्ज क्यों देना पड़ता है. अधिकतर लोग इस रहस्य का जवाब नहीं जानते होंगे. आज हम इस राज से पर्दा उठाने जा रहे हैं. 

Indian Railways: कड़ाके की ठंड में भी आखिर क्यों देना होता है ट्रेन में AC का चार्ज? क्या जानते हैं आप, सच्चाई जानकर ठनक जाएगा माथा

Indian Railways Interesting Facts: आपने कभी न कभी भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर तो जरूर किया होगा. आपने देखा होगा कि ट्रेनों में लोगों की सुविधा और बजट के अनुसार जनरल, स्लीपर और एसी कोच लगे होते हैं. उन कोच में सुविधाओं के हिसाब से किराया भी कम-ज्यादा होता है. आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि गर्मियों के दिनों में तो एसी कोच में ज्यादा किराया लिया जाता है, लेकिन सर्दियों में भी यह किराया कम नहीं होता. जबकि ठंड के दिनों में हमें एसी की कोई जरूरत ही नहीं होती. फिर भारतीय रेलवे आखिरकार हमसे ज्यादा किराया क्यों ले लेती है. आज हम इस रहस्य से पर्दा उठाने जा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news