Indian Railways: सीनियर सिटीजन को रेल किराये में कब से मिलेगी छूट? रेल मंत्री ने दी ये जानकारी
Advertisement
trendingNow1959720

Indian Railways: सीनियर सिटीजन को रेल किराये में कब से मिलेगी छूट? रेल मंत्री ने दी ये जानकारी

रेल मंत्री (Minister of Railways) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने संसद (Parliament) में  सीनियर सिटीजन को मिलने वाली रेल किराये (Train Ticket) में छूट या रियायतों (Concession) को लेकर जानकारी दी है. 

Indian Railways senior citizens

नई दिल्ली: Indian Railways News: वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को रेल यात्रा में बरसों से छूट मिल रही थी. लेकिन कोरोना कहर का हवाला देते हुए रेलवे (Ministry of Railways) ने यह छूट वापस ले ली. अब संसद में रेल मंत्री (Railway Minister) ने किराये में छूट (Railway Concession) की जानकारी दी है. 

  1. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी 
  2. लेकिन कोरोना के नाम पर रेलवे ने यह छूट वापस ले ली
  3. ट्रेन के​ टिकट में सीनियर सिटीजन कंशेसन अभी नहीं
     

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी किराये में छूट?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद में बताया कि टिकट किराये में कुछ श्रेणियों के लोगों को दी जाने वाली छूट या रियायतों को बहाल करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री ने बताया कि कोविड के मद्देनजर सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए दी जाने वाली रियायत वापस ले ली गई है. और अभी इसे वापस बहाल करने पर कोई विचार नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें - रेल यात्रियों को लगा झटका! अब ट्रेन में नहीं मिलेगी ये बड़ी सुविधा, केंद्र सरकार ने दी जानकारी

कोरोना काल में छूट ली गई वापस

कोरोना महामारी के देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था. इससे ठीक पहले, 20 मार्च, 2020 से अगले आदेश तक के लिए रेल किराये में दी जाने वाली छूट वापस ले ली गई थी. हालांकि दिव्यांगजनों की चार श्रेणियों, रोगियों और छात्रों की 11 श्रेणियों को अभी भी छूट मिल रही है.

सीनियर सिटीजन को कितनी मिलती थी छूट?

गौरतलब है कि इंडियन रेलवे के सभी ट्रेनों में सीनियर सिटीजन को कोरोना के पहले टिकटों पर 50 फीसदी तक की रियायत मिलती थी. आपको बताया दें कि 60 से अधिक उम्र के पुरुष और 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को रेलवे में सीनियर सिटीजन की केटेगरी में रखा जाता है. कोरोना काल से पहले तक राजधानी, शताब्दी, दूरंतो समेत सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में पुरूषों को बेस फेयर में 40 फीसदी और महिलाओं को बेस फेयर में 50 फीसदी की छूट दी जाती थी. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news