Railways Lost Luggage Rules: ट्रेन में सामान चोरी या गुम हो जाने पर क्या करें? रेलवे से मिल जाता है मुआवजा, लेकिन...
topStories1hindi1634780

Railways Lost Luggage Rules: ट्रेन में सामान चोरी या गुम हो जाने पर क्या करें? रेलवे से मिल जाता है मुआवजा, लेकिन...

Indian Railways Lost Luggage Rules: अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हों और रास्ते में आपका सामान चोरी या खो जाए तो आप क्या करेंगे. आपको शायद पता नहीं हो लेकिन ऐसे मामलों में रेलवे की ओर से यात्री को मुआवजा दिया जाता है. हालांकि इसके लिए आपको कुछ जरूरी काम करने होते हैं. 

Railways Lost Luggage Rules: ट्रेन में सामान चोरी या गुम हो जाने पर क्या करें? रेलवे से मिल जाता है मुआवजा, लेकिन...

What to Do if Luggage is Stolen in Train: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिसमें रोजाना करीब 4 करोड़ लोग एक जगह से दूसरी जगह के लिए सफर करते हैं. इस यात्रा के दौरान कई बार ट्रेन से सामान खो जाने या चोरी हो जाने की घटनाएं भी होती हैं. जिस यात्री के साथ ऐसी घटना हो जाती है, उसके लिए वह सफर किसी बुरे सपने की तरह बनकर रह जाता है. अगर कभी आपके साथ ऐसी घटना हो जाए तो क्या रेलवे की ओर से आपको मुआवजा मिलेगा? आज हम इस मुद्दे पर विस्तार से बताने जा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news