Delhi To Srinagar Train: उम्मीद की जा रही है कि इस रूट पर 26 जनवरी के आसपास कश्मीर और जम्मू के बीच ट्रेन चल सकती हैं. नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार नई शुरू की जाने वाली वंदे भारत ट्रेन कटरा (SVDK) से सुबह 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और श्रीनगर रेलवे स्टेशन (SINA) पर 11:20 बजे पहुंचेगी.
Trending Photos
Katra to Srinagar Train: कटरा से श्रीनगर के लिए ट्रेन से जाने का सपना हकीकत होने जा रहा है. अगर आप भी इस बार जनवरी-फरवरी में श्रीनगर की बर्फीली वादियां देखने का प्लान कर रहे हैं तो बस कुछ दिन का इंतजार और कर लीजिए. नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से कटरा-श्रीनगर रूट के लिए तीन ट्रेनों का ऐलान कर दिया है. इनमें से एक वंदे भारत और दो मेल/ एक्सप्रेस ट्रेन श्रीनगर तक जाएगी. ट्रेनों की बुकिंग कब से होगी इसकी जानकारी तो नहीं आई है लेकिन इनकी टाइमिंग और किराये की जानकारी सामने आ रही है. नॉर्दर्न रेलवे ने जम्मू के कटरा और जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बीच पहली बार ट्रेन के समय को लेकर घोषणा की है.
दो ट्रेन सुबह में और एक शाम को
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस रूट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये किये जाने की उम्मीद है. उम्मीद की जा रही है कि इस रूट पर 26 जनवरी के आसपास कश्मीर और जम्मू के बीच ट्रेन चल सकती हैं. नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार नई शुरू की जाने वाली वंदे भारत ट्रेन कटरा (SVDK) से सुबह 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और श्रीनगर रेलवे स्टेशन (SINA) पर 11:20 बजे पहुंचेगी. इसी तरह मेल / एक्सप्रेस ट्रेन 9:50 बजे कटरा (SVDK) से चलकर दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी. एक अन्य मेल / एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 3 बजे कटरा से चलकर शाम 6:20 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
तीन घंटे से ज्यादा का सफर
कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में छह दिन चलेगी और यह 203 किमी के रास्ते को पूरा करने में तीन घंटे 10 मिनट का समय लेगी. मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों को यह सफर पूरा करने में तीन घंटे 20 मिनट का समय लगेगा. वापसी में वंदे भारत श्रीनगर से दोपहर 12.45 बजे चलकर दोपहर 3.55 पर कटरा पहुंचेगी. इसके बाद एक मेल / एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 3.10 पर चलकर शाम करीब 6.30 बजे कटरा पहुंचेगी.
कितना होगा किराया?
किराये और ट्रेन के शुरू होने को लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक एसी चेयर कार के लिए 1500-1600 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह यदि आप एक्जीक्यूटिव चेयर कार से सफर करते हैं तो यह किराया बढ़कर 2200-2500 रुपये के बीच हो सकता है. कटरा और श्रीनगर के बीच रास्ते में सात स्टेशन होंगे.
20 जनवरी के आसपास शुरुआत होने की उम्मीद
कश्मीर जाने वाली ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 20 जनवरी के आसपास हरी झंडी दिखाये जाने की उम्मीद है. हालांकि, अभी इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इस रूट पर सबसे ज्यादा चुनौती टी-33 टनल को लेकर आ रही थी. इससे निकलने वाला पानी तीन महीने पहले ही बंद हुआ है. साल 2005-06 में शुरू हुई उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल प्रोजेक्ट कई फेज शामिल हैं. इस रूट पर ट्रेन 38 टनल और 927 पुल से होकर गुजरेगी. पुलों की कुल लंबाई करीब 13 किमी और टनल की कुल लंबाई 119 किमी की होगी.
कौन-कौन से स्टेशन
कटरा-श्रीनगर रूट पर पहली ट्रेन वंदे भारत चलाई जाएगी. इसका नाम श्री माता वैष्णो देवी कटरा-श्रीनगर ट्रेन होगा. इस रूट पर यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन 70 से 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. दोनों शहरों के बीच कुल सात स्टेशन रियासी, सवालकोट, संगलदान, रामबन, बनिहाल, काजीगुंज और बिजबेहरा स्टेशन होंगे.
>> वंदे भारत एक्सप्रेस
कटरा (SVDK) से प्रस्थान: सुबह 8:10 बजे
श्रीनगर आगमन: सुबह 11:20 बजे
>> मेल / एक्सप्रेस (सुबह)
कटरा से प्रस्थान: सुबह 9:50 बजे
श्रीनगर आगमन: दोपहर 1:10 बजे
>> मेल/एक्सप्रेस (दोपहर)
कटरा से प्रस्थान : दोपहर 3:00 बजे
श्रीनगर आगमन : शाम 6:20 बजे