लगातार दूसरे हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट, जानें कौन से बड़े शेयर गिरे
Advertisement

लगातार दूसरे हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट, जानें कौन से बड़े शेयर गिरे

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 299.18 अंकों या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 38,090.64 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 73.90 अंकों या 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार

मुंबई: नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच लगातार दूसरे हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें डॉलर के खिलाफ लगातार गिरते रुपया और कच्चे तेल के दामों में तेजी का प्रमुख योगदान रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 299.18 अंकों या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 38,090.64 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 73.90 अंकों या 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 154.89 अंकों या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 16,349.97 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 226.02 अंकों या 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 16,670.93 पर बंद हुआ. 

  1. सोमवार को शेयर बाजार की नकारात्मक शुरुआत देखी गई
  2. शुक्रवार को सेंसेक्स 372.68 अंक बढ़कर 38,090.64 पर बंद
  3. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.94 फीसदी गिरा

शुरू के दो दिन में हिल गया बाजार
सोमवार को शेयर बाजार की नकारात्मक शुरुआत देखी गई और तेज गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 467.65 अंकों या 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 37,922.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 151 अंकों या 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 11,438.10 पर बंद हुआ. मंगलवार को एक बार फिर शेयर बाजारों में भारी गिरावट हुई और सेंसेक्स 509.04 अंकों या 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 37,413.13 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 150.60 अंकों या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 11,287.50 पर बंद हुआ.

fallback

बुधवार को बाजार में तेजी आई और सेंसेक्स 304.83 अंकों या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 37,717.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82.40 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 11,369.90 पर बंद हुआ. गुरुवार को गणेश चर्तुथी के दिन शेयर बाजार बंद रहे. शुक्रवार को सेंसेक्स 372.68 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 38,090.64 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 145.30 अंकों या 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ. 

तेजी के रुझान वाले प्रमुख शेयर 
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एनटीपीसी (3.28 फीसदी), पावरग्रिड (1.97 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.04 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (0.78 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (0.75 फीसदी), ओएनजीसी (0.44 फीसदी), इंफोसिस (0.28 फीसदी) और एचडीएफसी (0.16 फीसदी).

इसे भी पढ़ेंनिवेशकों के हर दिन डूबे 1 लाख करोड़ से ज्‍यादा, जानिए क्‍यों मचा है बाजार में हाहाकार

गिरावट वाले प्रमुख शेयर
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- हीरो मोटोकॉर्प (4.22 फीसदी), कोल इंडिया (2.96 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.36 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.06 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.88 फीसदी), भारती एयरटेल (1.83 फीसदी), बजाज ऑटो (1.57 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.98 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.39 फीसदी).

Trending news