विदेशी मुद्रा भंडार 6.77 करोड़ डॉलर बढ़कर 405.14 अरब डॉलर हुआ
Advertisement

विदेशी मुद्रा भंडार 6.77 करोड़ डॉलर बढ़कर 405.14 अरब डॉलर हुआ

इससे पूर्व के सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 73.45 करोड़ अमरीकी डॉलर घटकर 405.075 अरब डॉलर रह गया था.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 20 जुलाई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.77 करोड़ डॉलर बढ़कर 405.14 अरब डॉलर हो गया जिसका मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों और स्वर्ण भंडार में वृद्धि होना है.  इससे पूर्व के सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 73.45 करोड़ अमरीकी डॉलर घटकर 405.075 अरब डॉलर रह गया था.

आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में, कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण घटक यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.68 करोड़ अमरीकी डालर बढ़कर 380.049 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

अमेरिकी डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा आस्तियों में , यूरो , पौंड और येन भंडार जैसी गैर - अमेरिकी मुद्राओं के मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को भी समाहित किया जाता है. देश का स्वर्ण भंडार लगातार दूसरे सप्ताह 2.49 करोड़ अमरीकी डॉलर बढ़कर 21.140 अरब डॉलर हो गया.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का विशेष निकासी अधिकार 18 लाख अमरीकी डॉलर घटकर 1.480 अरब डॉलर रह गया जबकि आईएमएफ के पास भारत के आरक्षित मुद्रा भंडार की स्थिति भी 22 लाख अमरीकी डॉलर घटकर 2.474 अरब डॉलर रह गई.

(इनपुट - भाषा)

 

Trending news