IRCTC ने कर दी इस खास ट्रेन की घोषणा, टिकट की कीमत सुन रह जाएंगे दंग, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11596367

IRCTC ने कर दी इस खास ट्रेन की घोषणा, टिकट की कीमत सुन रह जाएंगे दंग, जानें पूरी डिटेल

North East's First Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे (आईआरसीटीसी) ने भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है. अधिकारियों ने बताया कि यह खास ट्रेन 21 मार्च को नई दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.

IRCTC ने कर दी इस खास ट्रेन की घोषणा, टिकट की कीमत सुन रह जाएंगे दंग, जानें पूरी डिटेल

North East's First Bharat Gaurav Train: भारतीय रेलवे (आईआरसीटीसी) ने भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है. अधिकारियों ने बताया कि यह खास ट्रेन 21 मार्च को नई दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. रेल मंत्रालय के आधिकारिक बयान के अनुसार ट्रेन 15 दिनों के लिए असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय को कवर करते हुए नॉर्थ ईस्ट सर्किट को पूरा करेगी. नॉर्थ ईस्ट सर्किट के लिए थीम "नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बियॉन्ड गुवाहाटी" है.

ट्रेन यात्रा 21 मार्च 2023 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी को 15 दिन में कवर करेगी.

भारतीय रेलवे ने भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 2021 में भारत गौरव योजना शुरू की. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की शुरूआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल "एक भारत श्रेष्ठ भारत" और "देखो अपना देश" के अनुरूप है. दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग हो सकेगी.

इस डीलक्स एसी ट्रेन में कुल 156 यात्री यात्रा कर सकते हैं. 14 रातों और 15 दिनों तक चलने वाली इस ट्रेन का पहला पड़ाव गुवाहाटी है जहां पर्यटक कामाख्या मंदिर और उसके बाद उमानंद मंदिर जाएंगे. इसके साथ ही ब्रह्मपुत्र पर सनसेट के वक्त क्रूज से आनंद लिया जा सकेगा.

यह ट्रेन नाहरलगुन रेलवे स्टेशन के लिए रात भर की यात्रा पर रवाना होगी जो अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से अगले गंतव्य से 30 किलोमीटर दूर है. अगला शहर शिवसागर है- यह असम के पूर्वी भाग में अहोम साम्राज्य की पुरानी राजधानी.

टिकट की कीमत सीमा एसी 2 टियर में प्रति व्यक्ति 1,06,990 रुपये, एसी 1 केबिन के लिए प्रति व्यक्ति 1,31,990 रुपये और एसी 1 कूप के लिए प्रति व्यक्ति 1,49,290 रुपये से शुरू होती है. टिकट में अन्य लागतों के अलावा ट्रेन यात्रा, होटल में ठहरने, सभी शाकाहारी भोजन, स्थानांतरण लागत और संबंधित शहरों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा और यात्रा बीमा शामिल हैं. पर्यटक यात्रा के लिए EMI भुगतान विकल्प का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए IRCTC ने PayTm और Razorpay पेमेंट गेटवे के साथ साझेदारी की है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news