Trending Photos
नई दिल्ली. IRCTC की मदद से ट्रेन और फ्लाइट की टिकट बुक की जाती है. रोजाना लाखों लोग ट्रेनों और फ्लाइट्स में सफर करते हैं. त्योहारी सीजन में ये और ज्यादा बढ़ जाता है. आने वाले कुछ दिनों में देश में कई बड़े त्योहार आने वाले हैं ऐसे में अगर आप भी IRCTC से टिकट बुक करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. IRCTC पर टिकट बुक करने पर आपको 50 लाख रुपये तक का बीमा मिल सकता है. आइए आपको इस ऑफर के बारे में सबकुछ बताते हैं.
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में तहत आपको फ्लाइट टिकट बुक करने पर आकर्षण छूट मिलेगी. अगर आप IRCTC से टिकट बुक करते हैं तो आपको फ्री में 50 लाख रुपये का बीमा मिलेगा.
#Festive season calls for something special! #Book #flight tickets on #IRCTCAir, For booking benefits like easy booking, #lowest convenience fee of 50 , #Free insurance worth 50 Lac #LTC fare, special #defence fares & more https://t.co/fLKvfBLWUz /download app #DiwaliDhamaka
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 27, 2021
ये भी पढ़ें: चैरिटी के मामले में ये बिजनेसमैन है नंबर-1, हर रोज दान करते हैं इतने करोड़ रुपये
इस ऑफर के बारे में IRCTC ने ट्वीट करके जानकारी दी. IRCTC ने ट्वीट करते हुए कहा कि,'फेस्टिव सीजन कुछ खास मांगता है! यात्री #IRCTCAir पर अपनी फ्लाइट टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं. इस पर 50 रुपये का न्यूनतम सुविधा शुल्क लगेगा. साथ ही यात्रियों को फ्री में 50 लाख रुपये का बीमा भी मिलेगा. LTC किराया और विशेष रक्षा किराया सहित और भी कई लाभ मिलेंगे.'
ये भी पढ़ें: पिछले 6 महीने में शेयर बाजार की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के 4.82 लाख करोड़ स्वाहा
इसके अलावा इस दिवाली पर IRCTC एक और खास ऑफर लेकर आया है. अगर आपके पास IRCTC SBI कार्ड प्रीमियर है, तो आपको बुकिंग पर 5% वैल्यू बैक की सुविधा का लाभ भी मिलेगा. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट पर रेलवे और हवाई टिकट बुक करने पर यात्रियों को 1.8 फीसदी ट्रांसजेक्शन शुल्क की बचत भी कर सकते हैं. इसके साथ ही यात्रियों को BookMyShow पर 500 रुपये का मूवी वाउचर और 1500 बोनस रिवार्ड प्वॉइंट्स भी मिलेंगे.
LIVE TV