IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका, पैकेज में रहना-खाना फ्री
Advertisement

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका, पैकेज में रहना-खाना फ्री

IRCTC Air Tour Package: अगर आप भी चिलचिलाती गर्मी से आहत हैं और कहीं पहाड़ों पर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर बस आपके लिए ही है. आईआरसीटीसी दे रहा है सस्ते में लेह-लद्दाख घूमने का मौका. आइए जानते हैं इस खास पैकेज की डिटेल्स. 

IRCTC Air Tour Package of Leh Ladakh

IRCTC Air Tour Package of Leh Ladakh: अगर आप भी इस गर्मी से राहत के लिए कहीं पहाड़ों पर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. दरअसल, इस समय मैदानी इलाकों में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है. ऐसे में, आईआरसीटीसी खास आपके लिए सुनहरा मौका लाया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) लेह-लद्दाख का एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें आप हैदराबाद से लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) जाएंगे. आइए जानते हैं इस पैकेज की डिटेल्स.

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है. लेह-लद्दाख का यह टूर पैकेज (IRCTC Ladakh Tour) 16 जून 2022 से शुरू होगा और 7 जुलाई तक चलेगा. यह पैकेज 6 दिन 7 रातों तक चलेगा.

कहां-कहां घूमेंगे आप?

आईआरसीटीसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 'लेह-लद्दाख के खास टूर पैकेज में आपको लेह स्तूप और मठ के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा शाम वैली में लेह पैलेस, शांति स्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली जैसी जगहों पर भी घूमने का मौका मिलेगा. और सबसे खास बात कि यहां आपको विश्व प्रसिद्ध झील पैंगांग भी देखने को मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- LIC IPO Share allotment: आपने भी किया है अप्लाई, तो NSE, BSE और KFin tech पर ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

जानिए पैकेज की डिटेल

इस यात्रा की शुरुआत हैदराबाद से होगी. इसके तहत आपको फ्लाइट से Economy क्लास में दिल्ली ले जाया जाएगा.
- फिर यहां से आप फ्लाइट से ही लेह जाएंगे.
- आपको इस पैकेज में ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी.
- इसके साथ ही रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी.
- इसके तहत आपको सांस्कृतिक शो भी दिखाया जाएगा.
- यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) भी दिया जाएगा.
- यात्रा के दौरान आपको आईआरसीटीसी टूर मैनेजर भी मिलेगा.
- इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Employee Pension Scheme: पेंशन को लेकर जरूरी खबर,15000 की लिमिट होगी खत्म! EPS पर सबसे बड़ा अपडेट

पैकेज के लिए कितना देना होगा शुल्क

- इस पैकेज के तहत आपको अकेले यात्रा करने पर 44,025 रुपये चुकाने होंगे.
- अगर आप दो लोग हैं तो 39,080 रुपये प्रति व्यक्ति रुपये चुकाने होंगे. 
- अगर आप 3 लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 38,470 रुपये देने होंगे. 
- वहीं, जान लीजिए कि बच्चों के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. 

Trending news