ITR filing 2024: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया अब पहले से बहुत आसान और ऑनलाइन हो गई है. लेकिन फिर भी, कुछ आम गलतियों से बचना बहुत ज़रूरी है. अगर ये गलतियां हो जाती हैं, तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है या आपको कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Trending Photos
income tax return filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं. इसलिए, भारतीय टैक्सपेयर्स के लिए यह बहुत जरूरी है कि वे वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न ध्यान से भरें. आईटीआर भरना सिर्फ एक कानूनी जरूरत नहीं है, बल्कि देश के विकास में योगदान देने और कई तरह के लाभ पाने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया अब पहले से बहुत आसान और ऑनलाइन हो गई है. लेकिन फिर भी, कुछ आम गलतियों से बचना बहुत ज़रूरी है. अगर ये गलतियां हो जाती हैं, तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है या आपको कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- आपके पैन नंबर, आधार नंबर, पता, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सही होने चाहिए और आपके सरकारी दस्तावेजों से मिलने चाहिए.
- अपनी कमाई के हिसाब से सही आईटीआर फॉर्म भरें. गलत फॉर्म भरने से आपका रिटर्न खारिज हो सकता है.
- सारी कमाई, जिसमें टैक्स नहीं लगता है, उसे भी ‘अन्य सोर्स से आय’ में दिखाएं. इसमें ब्याज, किराया, और फ्रीलांसिंग से हुई कमाई भी शामिल है.
- सेक्शन 80C, 80D, और 80G जैसी जगहों से मिलने वाली छूट के लिए अलग-अलग फॉर्म भरें. इन छूटों के लिए आपके पास सही दस्तावेज़ होने चाहिए.
- फॉर्म 26AS में आपकी कटौती गई टैक्स (TDS) और जमा की गई टैक्स (TCS) की जानकारी होती है. फॉर्म 26AS में दिखाई गई कमाई और आपके पास रखे रिकॉर्ड्स का मिलान कर लें.
- अगर आपने साल के बीच में नौकरी बदली है, तो दोनों नौकरियों से हुई कमाई दिखाएं.
- जुर्माना और ब्याज देने से बचने के लिए समय पर आईटीआर भरें. वित्तीय साल 2023-24 के लिए आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2024 है.