Bank Holiday: आज ही निपटा लें जरूरी काम, लगातार 3 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, जानिए कौन सी सर्विस जारी, कौन सी रहेगी बंद
Advertisement
trendingNow12396015

Bank Holiday: आज ही निपटा लें जरूरी काम, लगातार 3 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, जानिए कौन सी सर्विस जारी, कौन सी रहेगी बंद

अगर बैंक से जुड़ा आपका जरूरी काम अटका हुआ है या फिर जरूरी काम निपटाना है, चेक जमा या ड्राफ्ट बनवाना है तो आपके पास आज तक का वक्त है. दरअसल अगले तीन दिन तक लगातार बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. देशभर में लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे.

 Bank Holiday: आज ही निपटा लें जरूरी काम, लगातार 3 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, जानिए कौन सी सर्विस जारी, कौन सी रहेगी बंद

Janmashtami Bank Holiday: अगर बैंक से जुड़ा आपका जरूरी काम अटका हुआ है या फिर जरूरी काम निपटाना है, चेक जमा या ड्राफ्ट बनवाना है तो आपके पास आज तक का वक्त है. दरअसल अगले तीन दिन तक लगातार बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. देशभर में लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे. छुट्टियों की शुरुआत शनिवार, 24 अगस्त से हो जाएगी. 

3 दिन बैंक रहेंगे बंद  

अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही उसी निपटा लीजिए. दरअसल कल से लगातार 3 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक 26 अगस्त को बैंकों की छुट्टी होगी. 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.  26 अगस्त को सोमवार है, उससे पहले शनिवार और रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे.  

तीन दिन तक देशभर के बैंकों की रहेगी छुट्टी

24, 25 और 26 अगस्त को लगातार 3 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. 24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, जिसके चलते बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 25 अगस्त को रविवार के चलते बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी की वजह से देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे. यानी लगातार चीन दिन बैंक बंद रहेंगे. 
 
कौन-कौन सी सर्विस रहेगी बंद, कौन सी जारी
  
बैंकों की छुट्टी रहने पर बैंक जाकर खाते से पैसे निकाल या जमा नहीं कर सकते हैं. चेक क्लियरेंस, ड्राफ्ट बनाने जैसी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम सर्विस की सुविधाएं जारी रहेगी. ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस के जरिए आप बैलेंस चेक, ट्रांजैक्शन, मिनी स्टेटमेंट जैसी तमाम सर्विसेस का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

Trending news