Holidays in January: आरबीआई की तरफ से हर महीने अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बैंक का कैलेंडर जारी किया जाता है. जनवरी के महीने में किस-किस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, आइए देखते हैं पूरी लिस्ट-
Trending Photos
Bank Holidays January 2025: नया साल शुरू हो गया है और मौजूदा फाइनेंशियल ईयर पूरा होने की तरफ आगे बढ़ रहा है. हो सकता है जनवरी के महीने में आपके भी बैंक से जुड़े कुछ काम हो. ऐसे में आपको यह पता होना जरूरी है कि जनवरी, 2025 में किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से जनवरी के महीने का बैंकों का कैलेंडर जारी किया गया है. देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहार अलग-अलग दिन मनाए जाते हैं, इसलिए हर राज्य में बैंक अलग-अलग दिन बंद रहेंगे. अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आपको बैंक की छुट्टियों को ध्यान में रखकर ही प्लान करना चाहिए. हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट-
जनवरी महीने की छुट्टियों की लिस्ट
>> 1 जनवरी, 2025 को चेन्नई, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलांग में नए साल के जश्न, लूसोंग या नामसूंग के कारण बैंक बंद रहे.
>> 2 जनवरी, 2025 को आइजोल और गंगटोक में लूसोंग या नामसूंग का जश्न मनाया जाता है. इस कारण यहां इस दिन भी बैंक बंद रहे.
>> 6 जनवरी, 2025 को श्री गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन के कारण चंडीगढ़ में बैंक बंद रहे.
>> 11 जनवरी, 2025 को आइजोल और इंफाल में मिशनरी दिवस / इमोइनु इरतपा मनाया जाता है.
>> 14 जनवरी, 2025 को मकर संक्रांति / उत्तरायण पुण्यकाल / पोंगल / माघे संक्रांति / माघ बिहू के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), ईटानगर, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
>> चेन्नई में 15 जनवरी, 2025 को तिरुवल्लुवर दिवस और 16 जनवरी, 2025 को उझावर तिरुनल दिवस मनाया जाता है. इस कारण इन दोनों दिन भी बैंक बंद रहेंगे.
>> 23 जनवरी, 2025 को अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर सुरेंद्रसाई जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे.
शनिवार और रविवार का अवकाश
देशभर में बैंकों की हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है. इस बार 11 और 25 जनवरी को दूसरे व चौथे शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 5, 12, 19 और 26 जनवरी को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. इस तरह जनवरी के महीने में छह शनिवार और रविवार के अलावा आठ दिन बैंक बंद रहेंगे और कुछ 14 दिन का अवकाश रहेगा.
डिजिटल बैंकिंग सर्विस
डिजिटल बैंकिंग के जरिये भी आप छुट्टी के दौरान काम कर सकते हैं. हर बैंक के पास नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स की सुविधा होती है, जो कि काफी सुरक्षित होते हैं. इनके जरिये आप घर बैठे ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. आपके खाते में कितने पैसे हैं, यह भी आप चेक कर सकते हैं और इसके अलावा भी काफी काम इसके जरिये कर सकते हैं. इससे आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और काम भी काफी आसान हो जाएगा.