Trending Photos
नई दिल्ली : आजकल युवाओं के बीच प्रमोशन और सैलरी हाइक के लिए समय के साथ कंपनी बदलने का क्रेज है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी जिंदगी का अधिकतर समय या पूरी जिंदगी एक ही कंपनी में नौकरी करते हुए निकाल देते हैं. कंई कंपनियां अपने कर्मचारियों को अलग-अलग तरीके से प्रोत्साहित करती हैं.
हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया के बारे में तो आपको याद ही होगा. सावजी अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट देने के कारण मशहूर हैं. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. केरल की कंपनी ने अपने एक वफादार कर्मचारी को प्रोत्साहित करने के लिए ब्रैंड न्यू मर्सिडीज कार (Mercedes Car) गिफ्ट की है. कंपनी की तरफ से यह गिफ्ट मिलने की बात सुनकर हर कोई हैरान है.
यह भी पढ़ें : अब सैलरीड क्लास को मिलेगी पहले से ज्यादा पेंशन! जल्द हो सकता है ये बड़ा ऐलान
कर्मचारी को उसकी मेहनत पर मर्सिडीज देकर प्रोत्साहित करने वाले बिजनेसमैन का नाम एके शाजी (Ak Shaji) है. वह केरल में रिटेल आउटलेट चेन MyG के मालिक हैं. पूरे राज्य में उनके 100 से ज्यादा स्टोर हैं. उन्होंने पिछले 22 साल से अपने साथ काम कर रहे कर्मचारी सीआर अनीश को 45 लाख रुपये की मर्सिडीज- बेंज जीएलए क्लास 220 डी (Mercedes-Benz GLA Class 220d) गिफ्ट की है.
शाजी ने अपने कर्मचारी को दिए गए इस तोहफे का वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में कर्मचारी का परिवार भी मौजूद है. शाजी के इस कदम को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. कुछ लोगों ने तो यहां तक कमेंट किया कि 'काश मैं भी इस कंपनी का हिस्सा होता'.
यह भी पढ़ें : e-RUPI वाउचर की लिमिट बढ़कर हुई 1 लाख, जानिए क्या है ये और कैसे करता है काम?
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में शाजी कार गिफ्ट करने के बाद कर्मचारी अनीश की प्रशंसा कर रहे हैं. वह कह रहे हैं अनीश कर्मचारी न होकर उनके अच्छे दोस्त हैं. वह कह रहे हैं 'डियर अनीश, आप पिछले 22 साल से हमारे लिए मजबूत स्तम्भ रहे हैं. हमें उम्मीद है आपको यह गिफ्ट पसंद आएगा.'
सीआर अनीश ने गिफ्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सरप्राइज है. सीआर अनीश रिटेल आउटलेट फर्म MyG के बनने से पहले से ही शाजी के साथ काम कर रहे हैं. फिलहाल अनीश MyG में चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर हैं. इससे पहले वह मार्केटिंग, मेंटनेंस, यूनिट डेवलपमेंट समेत अलग-अलग जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.