हर महीने मोबाइल रिचार्ज ( Mobile Recharge) कराने से अगर आप परेशान हैं तो हम आपको एक ऐसा प्लान (Prepaid Plan) बता रहे हैं जिससे आपको बहुत ही कम कीमत में पूरे एक साल तक के रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन नया प्लान लेने पर हर महीने का खर्चा 125 रुपये से कम रह जाएगा.
Trending Photos
दिल्ली: Prepaid Mobile Recharge अगर आप हर महीने मोबाइल ( MOBILE) रिचार्ज करने से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. एयरटेल (AIRTEL), बीएसएनल (BSNL), जियो (JIO) और वी (VI) ने सालभर का रिचार्ज एक साथ कराने पर ग्राहकों को और ज्यादा फायदा देने का ऐलान किया है. साल भर वाले प्लान में हर महीने का खर्चा 125 रुपये से भी कम पड़ रहा है.
एयरटेल के 1498 वाले प्लान में ग्राहकों को साल भर की वैलिडिटी (VALIDITY) के साथ आउटगोइंग और इनकमिंग तो फ्री मिलेगी ही, 24 जीबी डेटा और 3600 एसएमएस भी इस प्लान में मिलेंगे
साल भर की वैलिडिटी के साथ ही एयरटेल ने एक और प्लान पेश किया है जिसमें ग्राहकों को मुफ्त कॉलिंग के साथ रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा और रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे. एयरटेल के 2698 वाले प्लान में मुफ्त कॉलिंग के साथ साल भर की वैलिडिटी और रोजाना 2 जीबी डेटा तो मिलेगा ही, साथ में डिज्नी और हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी एक साल के लिए ग्राहकों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: ईमानदारी को सलाम करेगी मोदी सरकार, प्रमोशन के लिए जल्द आएगा नया सिस्टम
जियो के एक साल वाली वैलिडिटी के प्लान की कीमत 2121 रुपये है जिसमें ग्राहकों को 1.5 जीबी डेटा रोजाना, मुफ्त कॉलिंग, 100 एसएमएस और जियो की सभी एप्लिकेशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
जियो ने 2 जीबी डेटा रोजाना वाले प्लान की कीमत 2399 रुपये रखी है. इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग मिलेगी और रोजाना 100 एसएमएस के साथ जियो की सभी एप्लिकेशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
जियो के 2599 वाले प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा के साथ डिज्नी और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 4999 वाले प्लान में 360 दिन की वैलिडिटी के साथ ही ग्राहकों को 350 जीबी डेटा पूरे साल के लिए मिलेगा.
VI के 1499 वाले प्लान में साल भर की वैलिडिटी और 24 जीबी डेटा मिलेगा और साथ में VI मूवीज और टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. VI के 2399 वाले प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा के साथ वीकेंड पर डेटा रोलऑवर का फायदा भी मिलेगा. इसके अलावा जमेटो से खाना मंगाने पर रोजाना 75 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.
VI ने 2599 रुपये की कीमत का एक और प्लान बाजार में लॉन्च किया है. इस प्लान में साल भर की वैलिडिटी, मुफ्त कॉलिंग, रोजाना 2 जीबी डेटा, वीकेंड पर डेटा रोलऑवर और जी-5 का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: ट्रैक्टर मार्च पर गतिरोध जारी, पुलिस ने कहा- परेड के बाद ही किसान निकाल सकेंगे रैली
बीएसएनल (BSNL) ने भी नए साल में रिपब्लिक डे (REPUBLIC DAY) से पहले ग्राहकों के लिए कई अलग प्लान पेश किए हैं. बीएसएनएल के साल भर की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 1999 रुपये है जिसमें 60 दिन के लिए लोकधुन और एक साल के लिए इरोज़ नाउ (EROZ NOW) का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान में ग्राहकों को 3जीबी डेटा रोजाना मिलेगा और मुफ्त कॉलिंग के साथ 100 एसएमस भी मिलेंगे.
बीएसएनल ने एक और प्लान ग्राहकों के लिए ऑफर किया है जिसकी कीमत 2399 रुपये है. साल भर की वैलिडिटी, मुफ्त कॉलिंग के साथ वैलिडिटी रहने तक इरोज नाउ और PRBT का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को मिलेगा. 31 मार्च 2021 तक बीएसएनल के इस प्लान का फायदा उठाया जा सकता है.
टेलीकॉम कंपनियों के इन ऑफर से मोबाइल यूजर्स को खासा फायदा मिलने की उम्मीद है. अगर आप भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो समय रहते इनमें से किसी भी ऑफर का फायदा आप उठा सकते हैं.
VIDEO