Pension Policy: नए साल में अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको LIC की इस पॉलिसी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए क्योंकि इसमें आप हर माह 20 हजार रुपये प्राप्त कर सकते हैं.
Trending Photos
Jeevan Akshay Plan: आज के समय में ज्यादातर लोग कोई न कोई बीमा पॉलिसी खरीदते हैं. ऐसे में आपको ऐसी गह निवेश करना चाहिए, जहां से आपको बेहतर रिटर्न प्राप्त हो. अगर आप पेंशन को लेकर टेंशन में रहते हैं तो आज के समय में ऐसे कई प्लान आ रहे हैं. जहां आप निवेश कर हर माह 20 हजार रुपये की रकम प्राप्त कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं LIC की जीवन रक्षक पॉलिसी के बारे में. यहां आप एक बार निवेश कर हर माह 20 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं. आइए जानते हैं.
LIC का बेस्ट प्लान
निवेश करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी सबसे बेस्ट मानी जाती है क्योंकि ये सरकारी बीमा कंपनी है. ज्यादातर लोग आज के समय बीमा कराते हैं. ऐसे में आपको LIC की जीवन रक्षक पॉलिसी के बारे में जरूर जानना चाहिए. इस पॉलिसी में आपको एक बार प्रीमियम जमा करना होता है, उसके बाद हर माह पेंशन की गारंटी हो जाती है.
इस तरह मिलेंगे 20 हजार रुपये
अगर इस पॉलिसी को खरीदने वाला शख्स 75 वर्ष का है तो उन्हें 40 लाख 72 हजार रुपये निवेश करने होंगे. फिर उन्हें हर माह 20 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी. अगर आप 6 लाख 10 हजार 800 रुपये का प्रीमियम खरीदते हैं तो इस योजना पर उन्हें 6 लाख रुपये का सम एश्योर्ड अमाउंट मिलेगा. ऐसे में आपको साल की 76 हजार 650 रुपये पेंशन दी जाएगी. अगर आप इस पेंशन को हर माह लेना चाहते हैं तो 6 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं छमाही पेंशन लगभग 37 हजार रुपये होगी. LIC के जीवन अक्षय प्लान में कम से कम साल की 12 हजार पेंशन मिलती है. ये पेंशन निवेशक को मृत्यु तक मिलती रहती है.
जान लीजिए पॉलिसी के फायदे
अगर आप इस पॉलिसी को खरीदेंगे तो आपको कई फायदे होने वाले हैं. अगर आपको अचानक से लोन की जरूरत पड़ जाती है तो आप इस प्लान को खरीदने के 90 दिनों बाद लोन भी ले सकते हैं. इस पॉलिसी में आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं यानी इसमें निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है. हालांकि इस प्लान को खरीदने के लिए कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना पड़ता है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं