Trending Photos
नई दिल्ली: EPFO New Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया है, जो 1 जून 2021 से लागू हो चुके हैं. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो इस बदलाव को ध्यान से समझ लें, क्योंकि ये सीधा आपकी जेब से जुड़ा है.
EPFO के नए नियम के मुताबिक सभी EPFO खाताधारकों को अपना UAN नंबर Aadhaar से लिंक कराना होगा. इस काम की जिम्मेदारी नियोक्ता (Employer) की होगी कि वो अपने कर्मचारियों से कहे कि वो अपना PF अकाउंट आधार से वेरिफाई करवाएं. ऐसा नहीं करने पर PF खाते में आने वाला उसका नियोक्ता (Employer) योगदान भी रोका जा सकता है. साथ ही खाताधारक अपने PF की निकासी भी नहीं कर सकेगा.
ये भी पढ़ें- अब दिल्ली में भी होगी Night Life, '24-hour city' बनाने की तैयारी, रात भर खुली रहेंगी दुकानें और ऑफिस
सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 (Social Security Code) के सेक्शन 142 के तहत EPFO ने नए नियम लागू किए है. जिसमें साफ तौर पर EPFO ने नियोक्ताओं (Employers) को निर्देश दिए हैं कि 1 जून से अगर कोई PF खाता आधार से लिंक नहीं है या फिर UAN आधार वेरिफाइड नहीं है तो उसका ECR- इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न (Electronic Challan cum Return) नहीं भरा जा सकेगा.
इसका मतलब ये हुआ कि कि जिन EPFO खाताधारकों का UAN आधार से लिंक नहीं होगा उन्हें नियोक्ताा का हिस्सा नहीं मिल सकेगा. अकाउंट में कर्मचारियों को सिर्फ अपना ही योगदान दिखाई देगा. ऐसे में कर्मचारी का एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस यानी EDLI भी जमा नहीं हो सकेगा. उस कर्मचारी को EDLI स्कीम का कवर भी नहीं मिलेगा.
आपको बता दें कि कि कोरोना महामारी के बीच सरकार ने EDLI स्कीम के तहत डेथ इंश्योरेंस बेनिफिट की रकम को बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया है. पहले खाताधारक की मौत पर न्यूनतम 2 लाख और अधिकतम 6 लाख रुपये का बीमा मिलता था, जिसे सरकार ने बढ़ाकर न्यूनतम 2.5 लाख रुपये और अधिकतम 7 लाख रुपये कर दिया है.
इसलिए अगर आपने अबतक अपने PF अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है तो EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपने अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर लें और UAN को भी आधार वेरिफाइड कर लें, जिससे आपके खाते में पहले की तरह PF योगदान बिना किसी रुकावट के आती रहे.
1. सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा.
2. इसके बाद Online Services पर जाकर e-KYC Portal और फिर link UAN aadhar पर क्लिक करना होगा.
3. आपको अपना UAN नंबर और UAN अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपलोड करना है.
4. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा.
5. आधार के बॉक्स में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर भर दें और सबमिट कर दें
6. फिर Proceed to OTP verification आएगा उसे क्लिक कर दें
7. फिर से आधार डिटेल्स को वेरिफाई करन के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर या मेल पर OTP जेनेरेट करना होगा.
8. वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार आपके PF अकाउंट लिंक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर ने 1 लाख को बना दिया 10 लाख रुपये, 1 साल में दिया है 900 परसेंट से ज्यादा रिटर्न
LIVE TV