Stock Market Live Update: ग‍िरकर खुले शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स फ‍िर 73000 के पार; न‍िफ्टी भी मजबूत
Advertisement

Stock Market Live Update: ग‍िरकर खुले शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स फ‍िर 73000 के पार; न‍िफ्टी भी मजबूत

Business News: दुन‍ियाभर के शेयर बाजार के लाल न‍िशान के साथ बंद होने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में ब‍िकवाली हावी रह सकती है और बाजार में ग‍िरावट देखने को म‍िल सकती है.

Stock Market Live Update: ग‍िरकर खुले शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स फ‍िर 73000 के पार; न‍िफ्टी भी मजबूत
LIVE Blog

Share Market Live: ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे कमजोर संकेतों के बाद आज फ‍िर शेयर बाजार में ग‍िरावट देखने को म‍िल सकती है. डाउ जोंस और नैस्‍डैक दोनों लाल न‍िशान के साथ बंद हुए. इससे पहले सोमवार को मुनाफावसूली के चलते घरेलू बाजार में भी ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्‍स 352 अंक टूटकर 72,790 अंक पर बंद हुआ. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक 90 अंक लुढ़ककर 22,122. अंक पर बंद हुआ. व‍िजय शेयर शर्मा के पेटीएम पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद आज पेटीएम के शेयर में एक्‍शन देखने को म‍िल सकता है. ब‍िजनेस सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

27 February 2024
15:39 PM

शेयर बाजार में तेजी
मंगलवार सुबह ग‍िरकर खुले शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के अंत में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के सेंसेक्स 305 अंक चढ़कर 73,095 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बाजार में निचले स्तर से दमदार रिकवरी करके 76 अंक चढ़कर 22,198 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा बैंक न‍िफ्टी में भी तेजी देखी गई और न‍िफ्टी फाइनेंस ग‍िरकर बंद हुआ.

13:02 PM

शेयर बाजार में र‍िकवरी
सोमवार को मुनाफावसूली के बाद मंगलवार सुबह ग‍िरकर खुले शेयर बाजार में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स 321 अंक चढ़कर 73,111 अंक पर पहुंच गया. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक 78 अंक चढ़कर 22,200 अंक पर ट्रेड कर रहा है. इस दौरान बैंक न‍िफ्टी और फाइनेंस न‍िफ्टी में भी तेजी देखी जा रही है.

12:45 PM

सोने-चांदी में म‍िला-जुला रुख
सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा जा रहा है. बाजार खुलने पर सोना 16 रुपये की मामूली तेजी के साथ 62240 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी का रेट 49 रुपये टूटकर 69400 रुपये पर देखा गया.

 

11:33 AM

एमसीएक्‍स पर सोने चांदी में तेजी
एमसीएक्‍स (MCX) पर मंगलवार को सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी गई. 3 मई को एक्‍सपायरी वाली चांदी 87 रुपये की तेजी के साथ 71259 रुपये पर ट्रेंड करता देखा गया. इसी तरह 5 अप्रैल 2027 को एक्‍सपायरी वाली चांदी 100 रुपये की तेजी के साथ 62249 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर ट्रेंड कर रही है.

09:53 AM

न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
TCS
CIPLA
POWER GRID
EICHER MOTORS
BPCL

न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
UPL
BAJAJ FINANCE
AXIS BANK
HERO MOTO COMPANY
ONGC

09:29 AM

शेयर बाजार में ग‍िरावट
ग्‍लोबल मार्केट से कमजोर नतीजे म‍िलने के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे द‍िन ग‍िरावट के साथ खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 67 अंक ग‍िरकर 72,723 अंक पर खुला. दूसरी तरफ न‍िफ्टी सूचकांक 22,090.20 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस में भी ग‍िरावट देखी जा रही है.

सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
टीसीएस
पावरग्र‍िड
टाइटन
मारुत‍ि
एलएंडटी

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
बजाज फाइनेंस
ह‍िन्‍दुस्‍तान ल‍िवर
एचडीएफसी बैंक
एक्‍स‍िस बैंक
मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा

Trending news