बोनस शेयर, मुफ्त जियो क्लाउड, पहला सौर उपकरण कारखाना... कंपनी बोर्ड की बैठक में मुकेश अंबानी ने किए ये बड़े ऐलान
Advertisement
trendingNow12405455

बोनस शेयर, मुफ्त जियो क्लाउड, पहला सौर उपकरण कारखाना... कंपनी बोर्ड की बैठक में मुकेश अंबानी ने किए ये बड़े ऐलान

भारत की सबसे बड़ी और मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 47वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कई प्रमुख घोषणाएं होने की उम्मीद है जिससे कंपनी के स्टॉक में भी तेजी की संभावना है. मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्री भारत की सबसे बड़ी कंपनी है.

बोनस शेयर, मुफ्त जियो क्लाउड, पहला सौर उपकरण कारखाना... कंपनी बोर्ड की बैठक में मुकेश अंबानी ने किए ये बड़े ऐलान
LIVE Blog

भारत की सबसे बड़ी और मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 47वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कई प्रमुख घोषणाएं होने की उम्मीद है जिससे कंपनी के स्टॉक में भी तेजी की संभावना है. मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्री भारत की सबसे बड़ी कंपनी है.

  1. रिलायंस इंडस्ट्री की 47वीं एन्युअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस ग्रुप अब दुनिया की 30 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल होने के लिए तैयार है. 
29 August 2024
17:46 PM

पहला सौर उपकरण कारखाना शुरू करेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी हरित ऊर्जा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इस साल अपना पहला सौर उपकरण बनाने का कारखाना चालू करने की योजना बना रही है. सौर गीगा फैक्टरी यानी बड़े कारखाने में एक ही स्थान पर पीवी मॉड्यूल, सेल, वेफर और इनगॉट, पॉलीसिलिकॉन और ग्लास का निर्माण शामिल होगा.

 

17:29 PM

तीन-चार साल में कारोबार दोगुना करने का लक्ष्यः ईशा अंबानी

देश की अग्रणी खुदरा विक्रेता रिलायंस रिटेल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि कंपनी अगले तीन से चार साल में अपने कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.  रिलायंस रिटेल ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3.06 लाख करोड़ रुपये का सकल राजस्व अर्जित किया है.

15:31 PM

भारत दुनिया का सबसे बड़ा डेटा बाजार

उन्होंने कहा है कि भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा डेटा बाजार है, जिसमें जियो ने वैश्विक ट्रैफिक में लगभग आठ प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है और प्रमुख वैश्विक कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है.

15:04 PM

10 करोड़ घरेलू ब्रॉडबैंड ग्राहक बनाने का लक्ष्य

मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस जियो का लक्ष्य 10 करोड़ घरेलू ब्रॉडबैंड ग्राहक बनाना है. इस लक्ष्य के तहत हर महीने तीन करोड़ ग्राहक जुड़ेंगे.

15:01 PM

जियो यूजर्स को 100 GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज

कंपनी की 47 बोर्ड बैठक के दौरान मुकेश अंबानी ने जियो एआई क्लाउड ‘वेलकम ऑफर’ की घोषणा की है. इसके तहत जियो यूजर्स को 100 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा.

14:56 PM

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि हम अल्पकालिक लाभ तथा धन संचय के कारोबार में नहीं हैं, हम राष्ट्र के लिए धन व ऊर्जा सुरक्षा सृजित करने के व्यवसाय में हैं.

14:55 PM

मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में आज आशा और चिंताएं साथ-साथ है. एक तरफ आज हम कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी वैज्ञानिक सफलता के साथ जी रहे हैं. AI ने कई समस्याओं को हल करने में मदद करने के अवसर खोले हैं. दूसरी तरफ भू-राजनीतिक तनाव से वैश्विक अर्थव्यवस्था को चुनौती मिलने का खतरा है.

Trending news