Stock Market Live Update: शेयर बाजार ने रच दिया इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 74000 के पार
Advertisement

Stock Market Live Update: शेयर बाजार ने रच दिया इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 74000 के पार

Stock Market Live Updates: अमेरिकी मार्केट के तीनों ही इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुए. इसके अलावा गिफ्ट निफ्टी में भी फ्लैट लेवल पर कारोबार हो रहा है. वहीं, 6 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-

 

Stock Market Live Update: शेयर बाजार ने रच दिया इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 74000 के पार
LIVE Blog

Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा नैस्डैक में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी मार्केट के तीनों ही इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुए. इसके अलावा गिफ्ट निफ्टी में भी फ्लैट लेवल पर कारोबार हो रहा है. वहीं, 6 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. आंध्रा प्रदेश, झारखंड और असम समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा क्रूड ऑयल के भाव में गिरावट नजर आ रही है. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-

 

06 March 2024
20:15 PM

लाल सागर संकट पर चर्चा  

लाल सागर में हूतियों के संकट पर सरकार गंभीर हो गई है. विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी और निर्यातक 8 मार्च को यहां लाल सागर संकट के कारण निर्यातकों के सामने आने वाली दिक्कतों पर चर्चा कर सकते हैं. इस मुद्दे पर यह तीसरी बैठक होगी। नवंबर के बाद से यमन स्थित हूती विद्रोहियों ने इज़राइल-हमास युद्ध को लेकर लाल सागर और आसपास के जलीय क्षेत्र में जहाजों को निशाना बनाया है। 

15:33 PM

बीएसई सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए 74,000 के आंकड़े को पार कर लिया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज  22,490 को पार कर गया. बुधवार को कारोबारी सत्र खत्म होने पर सेंसेक्स 409 अंकों के उछाल के साथ 74,086 अंकों पर बंद हुआ . वहीं निफ्टी 118 अंकों की तेजी के साथ 22,474 अंकों पर बंद हुआ. 

15:04 PM

शेयर बाजार ने बुधवार को आखिरी घंटे में जबरदस्त कमबैक किया. 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 74000 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी आई. वहीं निफ्टी 100 अंक उछल गया.  

14:10 PM

क्रिसिल ने जारी किया जीडीपी ग्रोथ रेट

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अगले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाते हुए बुधवार को कहा कि यह 2031 तक उच्च-मध्यम आय वाला देश बन जाएगा और अर्थव्यवस्था भी दोगुनी होकर सात लाख करोड़ डॉलर हो जाएगी.

13:30 PM

इंफ्लेशन 5 प्रतिशत से नीचे

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने इंफ्लेशन को पांच प्रतिशत से नीचे रखा हुआ है जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाली पिछली सरकार के समय यह दहाई अंक में पहुंच गई थी.

12:34 PM

सस्ता हुआ सोना-चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड का भाव 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 64713 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसके अलावा चांदी का भाव 0.16 फीसदी फिसल कर 73256 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

11:17 AM

JM Financial का शेयर 16% फिसला

कल शाम को लिए गए एक्शन के बाद में आज कंपनी के शेयर्स मार्केट में बुरी तरह लुढ़क गए हैं. बाजार खुलते ही कंपनी का स्टॉक 16 प्रतिशत से ज्यादा फिसल गया है. कंपनी का स्टॉक 16.13 फीसदी की गिरावट के साथ 80.05 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

10:58 AM

82.90 पर खुला रुपया

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.90 के भाव पर स्थिर रहा.

09:58 AM

टॉप गेनर स्टॉक्स-
कोटक बैंक
ICICI Bank
एक्सिस बैंक
एचडीएफसी बैंक
इंडसइंड बैंक

टॉप लूजर स्टॉक्स-
एनटीपीसी
पॉवर ग्रिड
विप्रो
टाटा स्टील
टेक महिंद्रा

09:20 AM

शेयर मार्केट में गिरावट

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजार में भी आज गिरावट हावी है. शेयर मार्केट की आज कमजोर शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 202 अंकों की गिरावट के साथ 73,485.97 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 56.80 अंकों की गिरावट के साथ 22,299.50 के लेवल पर है. 

08:25 AM

सस्ती हुई CNG

महानगर गैस ल‍िम‍िटेड (MGL) ने मुंबई में सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये किलो की कटौती की है. सीएनजी के नए रेट्स 5 मार्च को आधी रात से लागू हो गए हैं. कटौती के बाद मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्र में सीएनजी का रेट घटकर 73.50 रुपये प्रति किलो रह गया. 

08:22 AM

पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर-

आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव अप्रैल 2022 में हुआ था. इसके बाद से कीमतों में कोई भी चेंज नहीं देखा गया है-

>> दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

Trending news