Business News: शेयर बाजार में सेंसेक्‍स 377 अंक टूटा; न‍िफ्टी 90 अंक लुढ़का; सोना भी र‍िकॉर्ड लेवल से नीचे आया
Advertisement
trendingNow12006238

Business News: शेयर बाजार में सेंसेक्‍स 377 अंक टूटा; न‍िफ्टी 90 अंक लुढ़का; सोना भी र‍िकॉर्ड लेवल से नीचे आया

भारतीय शेयर बाजार को लेकर व‍िदेशी न‍िवेशक काफी उत्‍साह‍ित द‍िखाई दे रहे हैं. इसी का नतीजा है क‍ि स्‍टॉक मार्केट में सेंसेक्‍स सोमवार को एक समय 70,000 अंक के पार चला गया. नया साल आने वाला है इससे पहले कंपन‍ियों की तरफ से धड़ाधड़ आईपीओ लाए जा रहे हैं.

Business News: शेयर बाजार में सेंसेक्‍स 377 अंक टूटा; न‍िफ्टी 90 अंक लुढ़का; सोना भी र‍िकॉर्ड लेवल से नीचे आया
LIVE Blog

भारतीय शेयर बाजार को लेकर व‍िदेशी न‍िवेशक काफी उत्‍साह‍ित द‍िखाई दे रहे हैं. इसी का नतीजा है क‍ि स्‍टॉक मार्केट में सेंसेक्‍स सोमवार को एक समय 70,000 अंक के पार चला गया. नया साल आने वाला है इससे पहले कंपन‍ियों की तरफ से धड़ाधड़ आईपीओ लाए जा रहे हैं. इस हफ्ते में बाजार में पांच आईपीओ दस्‍तक देने वाले हैं. दूसरी तरफ सोने के रेट में सोमवार को बड़ी ग‍िरावट देखी गई और यह ग‍िरकर 62000 रुपये के नीचे आ गया. ब‍िजनेस से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

 

12 December 2023
16:02 PM

स्पाइसजेट इक्‍व‍िटी शेयर से जुटाएगी 2,250 करोड़ रुपये
व‍ित्‍तीय संकट से जूझ रही स्पाइसजेट एयरलाइन इक्‍व‍िटी शेयर जारी कर 2,250 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाएगी. स्पाइसजेट के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर इक्‍व‍िटी शेयर / इक्‍व‍िटी वॉरंट जारी करने की मंजूरी दे दी है. स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस राशि से कंपनी को अपनी उपस्थिति और बाजार पहुंच बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एयरलाइन कंपनी को 428 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

15:39 PM

शेयर बाजार में तेजी का रुख थमा
हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी का स‍िलस‍िला थम गया और सेंसेक्‍स व न‍िफ्टी में ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 377 अंक ग‍िरकर 69,551 अंक पर और न‍िफ्टी 90.70 अंक लुढ़ककर 20,906 अंक पर आ गया. मंगलवार के सत्र में बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी फाइनेंस में भी ग‍िरावट देखी गई.

15:02 PM

कोल इंडिया का पूंजीगत व्यय 10492 करोड़ रुपये हुआ
पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की कोल इंडिया लिम‍िटेड का पूंजीगत व्यय चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में 7.6 प्रतिशत बढ़कर 10,492 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में कोल इंडिया का पूंजीगत व्यय 9,751 करोड़ रुपये था. कोल इंडिया ने बयान में कहा, ‘कंपनी का पूंजीगत व्यय चालू वित्त वर्ष में पहले आठ महीने (अप्रैल-नवंबर) के दौरान 741 करोड़ रुपये बढ़कर 10,492 करोड़ रुपये रहा.’

14:31 PM

टाटा मोटर्स ने सबसे अधिक मंथली बिक्री की दर्ज की
टाटा मोटर्स ने फेस्‍ट‍िव सीजन में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर नवंबर में अभी तक की सबसे अधिक मंथली र‍िटेल ब‍िक्री दर्ज की. कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. टाटा मोटर्स यात्री वाहन के एमडी शैलेश चंद्रा ने बताया कि मोटर वाहन निर्माता की नवंबर में खुदरा बिक्री करीब 53,000 यून‍िट की रही. यह खुद में एक र‍िकॉर्ड है.

13:43 PM

सोने-चांदी में म‍िला जुला रुख
एमसीएक्‍स (MCX) के बाद मंगलवार को सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया. कारोबारी सत्र के दौरान https://ibjarates.com/ की तरफ से जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 98 रुपये टूटकर 61354 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, 999 टंच चांदी 240 रुपये चढ़कर 71642 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले सोमवार को भी दोनों कीमती धातुएं टूटकर बंद हुई थीं.

13:38 PM

यात्री वाहनों की थोक बिक्री नवंबर में 4 प्रतिशत बढ़ी
यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर नवंबर में घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनियों से डीलरों को यात्री वाहनों की आपूर्ति नवंबर में बढ़कर 3,34,130 इकाई हो गई. यह नवंबर महीने का अब तक का सबसे अच्छा आंकड़ा है. पिछले साल इसी महीने में 3,22,268 इकाइयों की आपूर्ति की गई थी.

13:01 PM

मोतीसंस ज्वेलर्स के IPO का प्राइस बैंड तय
जयपुर की र‍िटेल ज्‍वैलर कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स ने आईपीओ (IPO) के लिए प्रति शेयर 52 से 55 रुपये का प्राइस बैंड तय क‍िया है. कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ पूरी तरह से 2.74 करोड़ इक्‍व‍िटी शेयर से जुड़ा है. इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) नहीं है. कंपनी ने अक्टूबर में अपने आईपीओ से पहले 33 करोड़ रुपये जुटाए थे.

12:17 PM

हिंडाल्को 800 करोड़ का निवेश करेगी
एल्युमीनियम बनाने वाली कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार का लाभ उठाने के लिए 800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ओडिशा के संबलपुर में ‘बैटरी फॉइल’ विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की अपनी योजना की मंगलवार को घोषणा की. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के अनुसार, सुविधा जुलाई 2025 तक शुरू हो सकती है. इसमें 25,000 टन एल्यूमीनियम फ़ॉइल का उत्पादन होगा जो लिथियम-आयन और सोडियम-आयन सेल्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. 

11:44 AM

OYO ने राकेश कुमार को CFO के रूप में प्रमोट क‍िया
हॉस्‍प‍िटैल‍िटी सेक्‍टर से जुड़े ओयो ने राकेश कुमार को सीएफओ न‍ियुक्‍त करने की घोषणा की. वह 1 जनवरी 2024 से नया कार्यभार संभालेंगे. ओयो की तरफ से जारी बयान में बताया गया क‍ि मौजूदा सीएफओ अभिषेक गुप्ता कंपनी के साथ सलाहकार एवं परामर्शदाता की भूमिका में जुड़े रहेंगे. राकेश कुमार अभी डिप्टी सीएफओ हैं.

11:02 AM

सोने और चांदी में तेजी
एमसीएक्‍स (MCX) पर मंगलवार को सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. 24 कैरेट वाला सोना 267 रुपये की तेजी के साथ 61384 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करता देखा जा रहा है. दूसरी तरफ 999 टंच चांदी 444 रुपये चढ़कर 72308 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है.

10:12 AM

रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 83.36 प्रति डॉलर पर
रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 83.36 पर पहुंच गया. विदेशी कोषों के निरंतर प्रवाह और घरेलू शेयर बाजार में तेजी से भारतीय मुद्रा को बल मिला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भारतीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही. रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.37 पर बंद हुआ था.

09:32 AM

शेयर बाजार में तेजी जारी
सोमवार को 70,000 के करीब बंद हुए शेयर बाजार ने आज ओपन‍िंग सेशन में ही र‍िकॉर्ड बनाया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में मंगलवार को सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 70,020.68 अंक पर खुला और 70,033.64 के हाई लेवल पर गया. इसी तरह न‍िफ्टी सूचकांक 21,018.55 अंक पर खुला और 21,037.90 अंक के हाई पर गया. कारोबारी सत्र के दौरान ऑटो सेक्‍टर में तेजी देखने को म‍िली.

Trending news