LPG Price Cut: सुबह-सुबह आ गई खुशखबरी, 1 जुलाई से सस्ता हो गया LGP सिलेंडर, चेक करें कितने घटे दाम
Advertisement
trendingNow12315588

LPG Price Cut: सुबह-सुबह आ गई खुशखबरी, 1 जुलाई से सस्ता हो गया LGP सिलेंडर, चेक करें कितने घटे दाम

LPG Price Cut: 1 जुलाई को सुबह-सुबह तेल कंपनियों ने महंगाई से थोड़ी राहत दे दी. तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर आम जनता को राहत दे दी है.

lpg

LPG Price Cut: 1 जुलाई को सुबह-सुबह तेल कंपनियों ने महंगाई से थोड़ी राहत दे दी. तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर आम जनता को राहत दे दी है. 1 जुलाई के कॉर्मिशियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की गई है.  एलपीजी सिलेंडर के दाम  में 1 जुलाई से बदलाव करते हुए इसे 30 रुपये सस्ता कर दिया गया. एलपीजी सिलेंडर के रेट में 30-31 रुपये की कटौती की गई है हालांकि ये कटौती 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए है.

सस्ता हुआ सिलेंडर  

1 जुलाई से सिलेंडर के दाम घट गए हैं. हालांकि राहत घरेलू सिलेंडर के बजाए कमर्शियल सिलेंडर पर मिला है. यानी इस कटौती का फायदा रेस्टोरेंट ओनर, ढाबा मालिकों को होगा, जो लोग कमर्शियल एलपीजी यूज करते है, उनके अब से 30 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलेगा. तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

fallbackकहां कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर 

1 जुलाई 2024 से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30-31 रुपये कम किए गए. दिल्ली में इन सिलेंडर की कीमत 30 रुपये तो कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में 31 रुपये कम हो गए. इस कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1676 रुपये के बजाए 1646 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में 1756 रुपये में, चेन्नई में 1809.50 रुपये में और मुंबई में 1598 रुपये में मिलेंगे. इसी तरह से पटना में कमर्शियल सिलेंडर  1915.5 रुपये, अहमदाबाद में 1665 रुपये में मिलेगा.  अगर 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802 रुपये और चेन्नई में  818 रुपये में मिल रहा है. आम जनता को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें महंगे गैस सिलेंडर से थोड़ी राहत मिलेगी.  

 

Trending news